Class 11 Hindi कविता notes
Class 11 Hindi कविता notes कविता पाठ-1 सूरदास के पद खण्ड ख काव्य खण्ड (2x2 = 4) https://amzn.to/3Goq4Nr https://amzn.to/3AVSGfU सूरदास के पद Q. 1. "कहा करौं इहि रिस के मारै, खेलन हौं नहिं जात" (क) कवि का नाम लिखिए। (ख) 'इहि रिस के मारै' का आशय स्पष्ट कीजिए। उत्तर : (क) कवि सूरदास हैं। (ख) 'इहि रिस के मारै' का अर्थ है- इसी क्रोध के कारण। कृष्ण बलराम की शिकायत करते हुए कहते हैं कि बलराम मुझे यह कहते हैं कि तुम्हारा रंग सांवला है जबकि माता यशोदा गोरी हैं और पिता नन्द गोरे हैं, इसलिए तुम उनके पुत्र हो ही नहीं सकते। क्योंकि जिसकी माँ गोरी हो, पिता गोरे हो उसका पुत्र कभी सांवला हो ही नहीं सकता। मैं इसी क्रोध के कारण खेलने भी नहीं जाता। Q.2."नातरु कहा जोग हम छाँड़हि अति रूचि के तुम ल्याए" (क) कवि का नाम लिखिए। (ख) इस अंश में निहित व्यंग्य स्पष्ट कीजिए। उत्तर: (क) कंवि सूरदास हैं। (ख) इस अंश में गोपियाँ उद्धव से कहती हैं कि भला जिस योग को तुम इतनी रुचि से हमारे लिए लाए हो उससे भला हम कैसे इन्कार कर सकती हैं। हम तो स्याम की करनी को झाख रहे हैं जिन्होंने ...