Class 9 Hindi Project
Class 9 Hindi Project स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्को के खंडन निबंध में द्विवेदी जी ने तब की शिक्षा और अब की शिक्षा प्रणाली में क्या अंतर है? स्पष्ट करते हुए अपने शब्दो मे लिखो| Ans:- १. शिक्षा का अर्थ ( Meaning of education) शिक्षा शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के एडूकेटम शब्द से हुई है एडूकेटम का अर्थ है- शिक्षण के लिए कला। इस प्रकार शिक्षा की आधुनिक धारणा के अनुसार शिक्षा बालक के अंदर छिपी हुई समस्त शक्तियों को सामाजिक वातावरण में विकसित करने की कला है। प्राचीन शिक्षा के अंतर्गत निर्देशन पर बल दिया जाता था। अतः शिक्षा का कार्य था - बालक के मस्तिष्क में पके पकाए ज्ञान को बलपूर्वक ठूंसना। आजकल 'मस्तिष्क एक खाली बर्तन' तथा 'एक कोरी प्लेट' आदि प्राचीन धारणाओं का खंडन करते हुए इस बात पर बल देता है कि न तो मस्तिष्क एक खाली बर्तन के समान है जिसको भरने के लिए निर्देशन द्वारा ज्ञान को बाहर से भरना अथवा बलपूर्वक ठूंसना आवश्यक है तथा न ही एक कोरी प्लेट है जिस पर विषय वस्तु को अंकित किया जाए। अतः आधुनिक शिक्षा शिक्षण की उपेक्षा सीखने पर बल देती हुई मार्गदर्शन अभिवृद्धि तथा सा