Class 7 Geography Notes
Class 7 Geography Notes पाठ-2 Important questions for Annual exam 1-नदी की अवस्थाओं का वर्णन करें। Ans-नदी अपने जीवन काल में युवा अवस्था (Youth stage), प्रौढ़ अवस्था (Mature stage) तथा वृद्धावस्था (Old stage) से गुजरती है। 1)युवा अवस्था (Youth stage)-उत्स के पास से तीव्र गति से नदी पूरी शक्ति के साथ बहती है|यह नदी का उच्च प्रवाह है।पर्वतीय क्षेत्र की भूमि की ढालू और ऊबड़-खाबड़ होती है। इसीलिए नदी की शक्ति भी काफी होती है। अतः इस प्रवाह में नदी का प्रधान कार्य क्षय है। 2)प्रौढ़ अवस्था (Mature stage)-पर्वतीय अंचल के बाद जब नदी समतल भूमि पर आती है, तो उसका वेग कम हो जाने से उसकी शक्ति भी कम हो जाती है|यह नदी की मध्य प्रवाह है।मध्य प्रवाह में नदी मुख्यतः वहन और संचय करती है। 3)वृद्धावस्था (Old stage)-अंतिम अवस्था में नदी जब सागर या किसी दूसरे जलाशय के समीप आती है, तब भूमि की ढलान एकदम नहीं रहता|यही नदी का निम्न प्रवाह है।इस समय नदी की गति और शक्ति इतनी कम हो जाती है कि क्षय कार्य एकदम बंद हो जाता है। पर इस समय नदी का मुख्य काम जमा करना होता है। 2)अपसौर एवं उपसौर के बीच अंतर लिखें।