Posts

Showing posts from August, 2021

Class-11 Education notes

Image
  Class-11  Education notes Lesson-1 शिक्षा के विचार और उद्देश्य  (Concept and aims of Education)  GROUP - B 1 MARK QUESTIONS & ANSWERS Q-1. शिक्षा के लक्ष्य का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्या है? (What are the main basic of determination of the aims of education?) Ans.शिक्षा के उद्देश्य को निर्माण के आधार पर दो भागों में बांटा गया है। (i) व्यक्तिगत (Individual), (ii) सामाजिक (Social) Q-2.शिक्षा में चरित्र निर्माण विकास का उल्लेख करे (State the character development in education.) Ans. शिक्षा में चरित्र का निर्माण श्रेष्ठ उद्देश्य होता है|चरित्र व्यक्ति की कसौटी होती है। इस प्रकार शिक्षा प्राप्ति के दौरान चरित्र का निर्माण करना मनुष्य का प्रमुख उद्देश्य है।  Q-3.प्रयोगवादी शिक्षा को परिभाषित करें। (Define Pragmatism Education.) Ans. प्रयोगवादी शिक्षा में शिक्षक का महत्व सबसे अधिक है क्योंकि शिक्षक बालकों के पथ-प्रदर्शक के कार्यरत होते हैं। इसलिए प्रयोगवादी में शिक्षक को मित्र दार्शनिक एक पथ प्रदर्शक माना गया है।  Q-4.दो प्राकृतिक विचारक का नाम लिखो| (Name t...