Class 12 Hindi लेखन(lekhan)
Class 12 Hindi लेखन(lekhan) पत्र लेखन प्रश्न 1. आप अर्वाचीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल, मयूर विहार, दिल्ली के बारहवी कक्षा के छात्र अभिषेक हो। इस विद्यालय की महँगी फीस के कारण यहाँ गरीब बच्चे प्रवेश नहीं ले पाते हैं। गरीब बच्चों को प्रवेश देने का अनुरोध करते हुए . विद्यालय की प्रधानाचार्या को प्रार्थना-पत्र लिखिए। उत्तरः सेवा में प्रधानाचार्या जी अर्वाचीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल मयूर विहार, दिल्ली विषय-गरीब बच्चों के प्रवेश के संबंध में महोदया विनम्र निवेदन यह है कि मैं इस विदयालय की बारहवी कक्षा का छात्र हूँ| हमारे विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम, यहाँ के अध्यापक-अध्यापिकाओं की मेहनत और शिक्षण-सुविधाएँ इसकी ख्याति में वृद्धि कर रहे हैं। क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को यहाँ प्राथमिकता के आधार पर पढ़ाना चाहते हैं। इस विद्यालय के पढ़े-लिखे छात्र उच्च पदों पर कार्यरत हैं, यह देख बच्चे भी यहाँ पढ़ने की इच्छा रखते हैं। धनीवर्ग अपने बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं पर यहाँ की महँगी फीस गरीब बच्चों की शिक्षा में बाधक है। गरीब बच्चे चाहकर न यहाँ प्रवेश ले सकते हैं और न अपने सपनों को साकार कर सकते