Class 9 Physical Science Notes
Class 9 Physical Science Notes पाठ-1 49- 50)साधारण तुला का सिद्धान्त लिखो। Ans- 58) तुला की सत्यता के लिए शर्ते लिखो। Ans- सत्यता के लिए शर्ते ( Conditions for truth) - (i) दोनों पलड़ों का वजन समान होना चाहिए । (ii) दण्डी के भुजाओं की लम्बाई आलम्ब से बराबर होनी चाहिए (iii) दण्डी का गुरुत्व केन्द्र तथा आलम्ब दोनों समान उर्द्धवाधर रेखा में होनी चाहिए| 59.क्रोनोमीटर किसे कहते हैं ? Ans- क्रोनोमीटर (Chronometer) - ठीक - ठीक समय मापने के लिए क्रोनोमीटर का प्रयोग किया जाता है । इस घड़ी पर जलवायु का प्रभाव नहीं पड़ता है, अतः नाविक इस घड़ी के द्वारा देशान्तर ज्ञात करते हैं| 60. मेट्रोनोम किसे कहते हैं? Ans-मेट्रोनोम (Metronome) - यह एक छोटी घड़ी है । इसके द्वारा भी समय का ठीक-ठीक ज्ञान प्राप्त होता है । तरंग की लम्बाई, संगीत के तानों एवं सुरों का समय ज्ञात किया जाता है । 61. प्रकाश वर्ष को किलोमीटर में व्यक्त करें| Note:- Note:- महत्व (Singinificance )- ये लम्बाई की बहुत बड़ी इकाइयाँ हैं । इसके द्वारा सूर्य से पृथ्वी, ग्रहों, नक्षत्रों, उपग्रहों आदि की दूरियां मापी जाती हैं । 66.लकड़ी तथा