Class 9 Physical Science Notes
पाठ-1
49-
50)साधारण तुला का सिद्धान्त लिखो।
58) तुला की सत्यता के लिए शर्ते लिखो।
Ans-
सत्यता के लिए शर्ते ( Conditions for truth) - (i) दोनों पलड़ों का वजन समान होना चाहिए । (ii) दण्डी के भुजाओं की लम्बाई आलम्ब से बराबर होनी चाहिए (iii) दण्डी का गुरुत्व केन्द्र तथा आलम्ब दोनों समान उर्द्धवाधर रेखा में होनी चाहिए|
59.क्रोनोमीटर किसे कहते हैं ?
Ans- क्रोनोमीटर (Chronometer) - ठीक - ठीक समय मापने के लिए क्रोनोमीटर का प्रयोग किया जाता है । इस घड़ी पर जलवायु का प्रभाव नहीं पड़ता है, अतः नाविक इस घड़ी के द्वारा देशान्तर ज्ञात करते हैं|
60. मेट्रोनोम किसे कहते हैं?
Ans-मेट्रोनोम (Metronome) - यह एक छोटी घड़ी है । इसके द्वारा भी समय का ठीक-ठीक ज्ञान प्राप्त होता है । तरंग की लम्बाई, संगीत के तानों एवं सुरों का समय ज्ञात किया जाता है ।
61. प्रकाश वर्ष को किलोमीटर में व्यक्त करें|
Note:-
Note:-
महत्व (Singinificance )- ये लम्बाई की बहुत बड़ी इकाइयाँ हैं । इसके द्वारा सूर्य से पृथ्वी, ग्रहों, नक्षत्रों, उपग्रहों आदि की दूरियां मापी जाती हैं ।
66.लकड़ी तथा पेट्रोल को माप सकते हैं लेकिन ये भौतिक राशिया नहीं है,क्यों?
Ans-क्योंकि 1 घनमीटर लकड़ी का तात्पर्य लकड़ी का आयतन है लकड़ी नहीं। उसी प्रकार 1लीटर पेट्रोल का तात्पर्य पेट्रोल का आयतन है पेट्रोल नहीं । हम लकड़ी तथा पेट्रोल का आयतन मापते हैं, अतः आयतन भौतिक राशि है, लेकिन लकड़ी तथा पेट्रोल भौतिक राशिया नहीं हैं ।
67.दैशिक राशि किसे कहते हैं?
Ans-दैशिक राशि (Vector quantity) - वे भौतिक राशियाँ जिनसे मान Magnitude) के साथ-साथ दिशा का भी बोध होता है, उन्हें दैशिक राशियाँ कहते हैं; जैसे - भार, वेग, त्वरण, बल, विस्थापन आदि ।
पाठ-3
पाठ-4.1
Math ka Sutra
पाठ-4.2
1)-ग्राम परमाणु भार क्या है?
उत्तर-
ग्राम परमाणु भार या ग्राम परमाणु (Gram atomic mass or Gram atom) - किसी तत्व के परमाणु भार के बराबर उस तत्व के उतने ही ग्राम मात्रा को ग्राम परमाणु भार या एक ग्राम परमाणु (one gram atom) कहते हैं। जैसे-नाइट्रोजन का परमाणु भार = 14 ।अतः 14 ग्राम नाइट्रोजन को 1 ग्राम परमाणु नाइट्रोजन कहते हैं या नाइट्रोजन का ग्राम परमाणु भार = 14 gm है ।
2)-एक मोल या ग्रामअणुभार क्या है?
उत्तर-
ग्राम अणु या ग्रामअणुभार या ग्राममोल(Gram molecular or Gram molecular mass or Gram mole)-किसी पदार्थ (तत्व या यौगिक) के अणुभार के बराबर उस पदार्थ के उतने ही ग्राम मात्रा को ग्रामअणु या ग्राम अणुभार या एक ग्राम मोल या एक मोल (1 Mole) कहते हैं। जैसे- ऑक्सीजन का अणु भार 32 है अतः ऑक्सीजन का अणु भार = 32 gm ।
या 32 gm ऑक्सीजन को 1 gm अणु या 1 मोल आक्सीजन कहते हैं ।
64 gm ऑक्सीजन को 2 gm अणु या 2 मोल आक्सीजन कहते हैं ।
3)-गैस का मोलर आयतन क्या है?
उत्तर-
ग्राम अणु आयतन या मोलर आयतन (Gram molecular volume or molar volume) -किसी निश्चित ताप तथा दाब पर 1 gm अणु वाले किसी गैस के आयतन को ग्राम अणु आयतन कहते हैं।
4)-N.T.P. or S.T.P. क्या है?
उत्तर-
सामान्य या प्रमाणिक ताप तथा दाब (Normal or standard temperature and pressure, N.T.P. or S.T.P.):-0°C या 273K को प्रमाणिक ताप तथा समुद्र तल पर 76 cm या 760 mm पारे के स्तम्भ की ऊँचाई के दबाव को प्रमाणिक दाब कहते हैं।
5)-a.m.u क्या है?
उत्तर-
परमाणुविक मात्रा इकाई (Atomic mass unit or a.m.u) -किसी तत्व के एक परमाणु की मात्रा (mass) को जिस इकाई के रूप में व्यक्त किया जाता है ,उसे परमाणुविक मात्रा इकाई (a.m.u.) कहते हैं ।
Numerical
1-)22 ग्राम CO2 में अणुओं की संख्या की गणना करें।
2-)9 ग्राम H2O में अणुओं की संख्या की गणना करें।
3-)66 ग्राम CO2 में अणुओं की संख्या की गणना करें।
4-)64 ग्राम O2 में अणुओं की संख्या की गणना करें।
5-)2.2 ग्राम CO2 में अणुओं की संख्या की गणना करें।
6-)N.T.P पर नाइट्रोजन गैस के 7 ग्राम का आयतन की गणना करें।
1. हाइड्रोजन गैस के किसी नमूने का S.T.P. पर आयतन 22.4 लीटर है तो बताओ कि उसमें हाइड्रोजन के कितने अणु विद्यमान हैं ?
Ans. 6.023×1023
2. इलेक्ट्रान के एक मोल में कितने इलेक्ट्रान हैं ?
Ans. 6.023×1023
3.परमाणु तथा अणु द्रव्यमान को व्यक्त करने की इकाई लिखो ?
Ans. a.m.u. (एटॉमिक मास यूनिट)
4.ऑक्सीजन का ग्राम अणुभार कितना होता है ?
Ans. ऑक्सीजन का ग्राम अणु भार = 16 x 2 = 32 ग्राम ।
5. कितने अणु या परमाणु एक मोल के बराबर हैं ?
Ans. 6.023×1023 अणु या परमाणु ।
6.CO₂ के एक ग्राम मोल का द्रव्यमान कितना होगा ?
Ans. 44 ग्राम
7.किसी भी गैस के एक ग्राम मोल का S.T.P. पर आयतन क्या होगा?
Ans. S.T.P. पर किसी भी गैस के एक ग्राम मोल का आयतन 22.4 litres होता है ।
8. नाइट्रोजन का कितना ग्राम एक ग्राम एटम के बराबर है ?
Ans. नाइट्रोजन का 14 ग्राम ।
9.एवोगेड्रो संख्या का मान बताओ ?
Ans. 6.023×1023
10.ऑक्सीजन गैस के कितने द्रव्यमान में एवोगेड्रो संख्या के बराबर अणु होते हैं ?
Ans. 32 ग्राम में ।
11. ऑक्सीजन के एक मोल में आक्सीजन अणुओं की संख्या कितनी होगी?
Ans. 6.023×1023अणु ।
12. किस तत्व का परमाणु द्रव्यमान की माप के लिए स्टैण्डर्ड रखा गया है ?
Ans. कार्बन -12
13. मोल किस भौतिक राशि की इकाई है ?
Ans. पदार्थ के परिमाण की ।
14. किसी तत्व के एक मोल में अणुओं की संख्या कितनी होगी ?
Ans. 6.023×1023
15. एक गैसीय तत्व का नाम बताओ जिसके अणु तथा परमाणु का सूत्र एक होता है ?
Ans. हीलियम (He)
16. एक मौलिक तथा एक यौगिक अणु का उदाहरण दो ?
Ans .मौलिक अणु - ऑक्सीजन (O₂ ), यौगिक अणु - जल (H₂O)
आंकिक प्रश्न :
1) इनमें से कौन ज्यादा सक्रिय होता है?
निम्नलिखित में इलेक्ट्रॉन, प्रोट्रॉन व न्यूट्रॉन की संख्या ज्ञात करें:
11Na+, 19K+, 20 Ca+, 12Mg+
2)यदि कोई रासायनिक तत्व धनात्मक हैं और उसकी परमाणु संख्या 11 है, तो तत्व की पहचान करें।
3. CaCO3 के अणु का भार N.T.P. पर ग्राम में कितना होगा?
4. मैंगनीज डाइऑक्साइड मिश्रित 122.5 ग्राम पोटैशियम क्लोरेट गर्म करने पर N.T.P. पर कितना ग्राम कैल्शियम क्लोराइड बनेगा ? यहाँ मैंगनीज डाइऑक्साइड की क्या भूमिका है?
5. 260 ग्राम K2SO4 में कितना मोल K2SO4 होगा?
6.जब सोडियम कार्बोनेट को सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ मिलाया जाता है तो N.T.P. पर उत्पन्न CO₂ की मात्रा ज्ञात कीजिए।
7)परमाणु के मौलिक कण कौन-कौन से हैं?
8) 238
92U परमाणु में प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन की संख्या कितनी है?
9) किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन की संख्या क्रमशः 6 और 8 है। परमाणु का द्रव्यमान संख्या क्या है?
10)17A 35और 17A37 में क्या सम्बन्ध है? इनमें से प्रत्येक में न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी है? आयन से क्या
आशय है?
11. यदि S.T.P पर 22.4 लीटर CO₂ गैस में अणुओं की संख्या 6.023×1023 हो तो, S.T.P पर 11.2 लीटर O₂ गैस में अणुओं की संख्या कितनी होगी?
12. प्रामाणिक तापक्रम एवं दबाव पर 7 ग्राम नाइट्रोजन गैस का आयतन क्या होगा?
13. 27°C और 750 मि०मी० पारे के दबाव पर 500c.c HCI गैस में 1.2×1023 अणु उपस्थित हैं। समान तापक्रम एवं दबाव पर 2.5 लीटर गैस में अणुओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
14. 64 ग्राम SO₂ में अणुओं की संख्या कितनी है ?
गणितीय समस्या
(1) यदि कार्बन के परमाणुओं के 1 मोल का द्रव्यमान 12 ग्राम हो तो कार्बन के 1 परमाणु का द्रव्यमान ग्राम में ज्ञात करो।
(2) लोहे के एक 2.8 ग्राम के टुकड़े में उसके परमाणुओं की संख्या ज्ञात करें। (लोहे के परमाणु द्रव्यमान - 56)
(3) नाइट्रोजन के 3 मोल का ग्राम में द्रव्यमान ज्ञात करें। [N=14]
(4) जल के 1 ग्राम में उसके मोलो की संख्या ज्ञात करें। [परमाणु द्रव्यमान H=1, O=16]
(5) 10 ग्राम कैल्शियम कार्बोनेट में उसके कितने मोल होंगे। परमाणु संख्या : [Ca-40, C=12, O=16] .
(6) यदि हाइड्रोजन के एक परमाणु द्रव्यमान 1.6736×10-24ग्राम हो तो amu में हाइड्रोजन परमाणु का द्रव्यमान कितना होगा?
ANSWERS
1)सौर मण्डल तथा परमाणु संरचना में समानता बताओ ?
2)सौर मण्डल तथा परमाणु संरचना में असमानतायें बताओ ?
3)आयन कितने प्रकार का होता है? प्रत्येक की परिभाषा उदाहरणों के साथ दे ।
Ans-
आयन दो प्रकार का होता है -
1. धनायन (Cation) - परमाणु जब अपने सबसे बाहरी कक्ष से एक या एक से अधिक इलेक्ट्रान का त्याग करता है तो आवेशित परमाणु को धनायन कहते हैं ।
जैसे- Na-e=Na+ ,Ca-2e =Ca++
2. ऋणायन(Anion)- परमाणु जब अपने बाहरी कक्ष से एक या एक से अधिक इलेक्ट्रान ग्रहण करता है तो इस आवेशित परमाणु को ऋणायन कहते हैं ।
जैसे Cl+e=CI− , S+2e=S2−
4)आइसोटोन को परिभाषित करें।
Ans-
आइसोटोन (Isotone) - तत्वों के वे परमाणु जिनके केन्द्रक में न्यूट्रानों की संख्या समान होती है लेकिन प्रोटानों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है,इन्हें आइसोटोन कहते हैं। जैसे- 3
1H तथा
4
2He में प्रोटानों की संख्या क्रमशः 1 तथा 2 है लेकिन न्यूट्रानों की संख्या 2है । इसी प्रकार 31
15P तथा,32
16S में प्रोटानों की संख्या क्रमशः 15 तथा 16 है किन्तु न्यूट्रानों की संख्या 16 है।
5)आइसोबार को परिभाषित करें।
Ans-
आइसोबार (Isobar) - तत्वों के वे परमाणु जिनकी मात्रा संख्या (mass number) समान रहती है लेकिन परमाणु संख्या(Atomic number)भिन्न-भिन्न होती है उन्हें आइसोबार कहते हैं। जैसे-
>)40
20Ca तथा ,40
18Ar
>)14
6C तथा
14
7N
Physical Science Test
Question
Than q sir
ReplyDeleteYou are great