Class-5 Activity Task (Final)Solutions All Subjects

Class-5 Activity Task (Final)
 Solutions 
All Subjects


ENGLISH


1.A. Complete the following sentences with information from the passage: 1 × 4 = 4


i) Hillary and Norgay reached the summit________________


Answer: Hillary and Norgay reached the summit 

of Mt. Everest.


ii) Hillary wanted to shake hands but Norgay______________


Answer: Hillary wanted to shake hands but Norgay gave him a hug in return.


iii) They stayed at the summit briefly because_____________


Answer: They stayed at the summit briefly because of their low oxygen supply.


iv) They spent their time in_______________________________


Answer: They spent their time in taking photographs and enjoying the view.


B. Answer the following questions: 2 x 2 = 4


(i) What did Hillary do after reaching the summit?


Answer: After reaching the summit, Hillary extended his hand to shake hands with Norgay.


(ii) How long did Hillary and Norgay remain at the summit?


Answer: Hillary and Norgay remained at the Summit only for 15 minutes.


2.

Tick the correct answers from the given alternatives: 1 × 3 = 3


i) Mr. B.D.Roy was the teacher of


a) Mathematics b) English c) Bengali d) Science


Answer: b) English


ii) The author learnt correct pronunciation from his


a) Headmaster b) Father c) English teacher d)


Mother


Answer: c) English teacher


iii) 'The Ox and the Frog' is a tale from


a) Panchatantra b) Hitapodesha c) Jataka d)


Aesop's Fables


Answer: d) Aesop's Fables


3.


4. Fill in the blanks with present continuous tense of the verbs given in brackets: 1 x 2 = 2


a) The boy_______(draw) a picture.


Answer: The boy is drawing a picture.


b) They_______(play) in the field.

Answer: They are playing in the field.


5. Fill in the blanks by choosing appropriate Prepositions from the list given below: 1 × 4 = 4


a) He is going______Kolkata.


Answer: He is going to Kolkata.


b) The bird flew_______my head.


Answer: The bird flew over my head.


c) Fishes live_______ water.


Answer: Fishes live in water.


d) Put the pen_____the table.


Answer: Put the pen on the table.


[List: over, on, in, to]


6. Fill in the table with appropriate Short Forms of the following words: 1 x 4 = 4


Answer:





7. Write the Opposites of the following words: 1x 4 = 4


a) light:


Answer: light: Dark


b) easy:


Answer: easy: Hard


c) never :


Answer: never: Always


d) curly :


Answer: curly: Straight


8. Write five sentences on 'My School'.


(Marks - 5)


Answer:


My school


The name of my school is __(School Name)___ . It is a two-storey building and it is big and beautiful.Over one thousand students study at the school. Our teachers are very good and kind to us. There is a large playground in our school where we play during the tiffin break and during the games period. We are proud of our school.


Science

Final Activity Task Solutions




कक्षा 5 संयुक्त मॉडल गतिविधि समाधान:


5. एक वाक्य में उत्तर दें: 1 × 4 = 4


(i) बीसीजी बैक्सीन का उपयोग हमे किसी बीमारी के प्रतिरक्षित करने के लिए किया जाता है। रोग का नाम बत|ए ।

उत्तर: टीबी के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए बीसीजी का टीका दिया जाता है।

(ii) कौन सा अंग हमारे शरीर में रक्त पम्प करता है?

उत्तर: हृदय हमारे शरीर में रक्त पम्प करता है|

(iii) किस प्रकार की मिट्टी में रेत और मिट्टी की मात्रा लगभग समान होती है?

उत्तर: दोमट मिट्टी में रेत और मिट्टी की मात्रा लगभग समान होती है|

(iv) स्टैथीस्कोप का आविष्कार किसने किया था?

उत्तर:रेने लिनेक ने स्टेथोस्कोप का आविष्कार किया था।


6. एक या दो वाक्यों मे उत्तर दों :2x6 = 12


(i) दो रसायनिक अभिक्रियाओ के उदाहरण दो जिन से आप परिचित है।

उत्तर :दो रासायनिक अभिक्रियाओं के उदाहरण मैं जानता हूँ - 

(1) लोहा पर जंग लगना। 

(2) दूध से बने छेना।


(ii) आप वर्षा जल का क्या कर सकते हैं? 

उत्तर: मैं बारिश के पानी का इस्तेमाल कई तरह से कर सकता हूँ, जैसे - 


(1) मैं इसका उपयोग घर साफ करने, बर्तन धोने, कपड़े धोने के लिए कर सकता हूं। 

(2) हम विभिन्न पौधों को पानी दे सकते हैं।


(iii) रासायनिक कीटनाशको के अधिक उपयोग से क्या नुकसान होता है?

उत्तर: कीटनाशकों के अति प्रयोग के नुकसान हैं -

(1) भूमि की उर्वरता धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। 

(2) वर्षा के पानी के तालाबों या नहरों में कीटनाशकों को मिलाने से मछलियों सहित सभी जलीय जंतुओं को नुकसान पहुँचता है।


(iv) दामोदर घाटी निगम की स्थापना क्यों की गई ?

उत्तर: दमदार घाटी निगम की स्थापना का उद्देश्य है -

(1) मानसून के दौरान दामादेर नदी के कारण होने वाली बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए। 

(2) जल विद्युत उत्पन्न करना। 

(3) कृषि में सिंचाई प्रणाली में सुधार।


(v) सुंदरवन की मिट्टी की दो विशेषताओं को लिखो।

उत्तर: सुंदरवन में मिट्टी की दो विशेषताएं हैं -

(1) इस क्षेत्र की मिट्टी खारी और सिल्की दोमट है। 

(2) यहाँ की मिट्टी में ऑक्सीजन का स्तर कम है।


(vi) विलुप्त हो चुकी मछलियों के संरक्षण के लिए क्या उपाय किसे जा सकते है?

उत्तर :विलुप्त मछलियों को बचाने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं -

(1) विलुप्त मछलियों की पहचान करें और उन्हें पूरी तरह से पकड़ना बंद करें। 

(2) विलुप्त मछलियों को बचाने के लिए सभी के बीच जन जागरूकता पैदा की जानी चाहिए।


7. दो या तीन वाक्यों मे उत्तर दीजिए :3 × 3 = 9


(i) मिट्टी कैसे बनती है?

उत्तर: सूर्य की गर्मी, बारिश, हवा, नदी की सतह के ऊपर की चट्टानें लगातार मिटती हैं और चट्टानों में टूट जाती हैं। चट्टान में खनिजों का रासायनिक पृथक्करण और चट्टान के साथ विभिन्न कार्बनिक पदार्थों का मिश्रण होता है|कार्बनिक पदार्थों के साथ मिश्रित चट्टानें विभिन्न जैव रासायनिक प्रक्रियाओं के माध्यम से धीरे-धीरे मिट्टी में बदल जाती हैं।


(ii) पर्बतो पर बर्फ क्यो जम जाती है?

उत्तर: इस तल की मिट्टी से हम जितना ऊपर उठेंगे, तापमान उतना ही कम होगा। तालाबों, नदियों और समुद्रों से पानी वाष्पित हो जाता है। चूँकि ऊपर की हवा ठंडी है, वाष्प संघनित होकर जलवाष्प में बदल जाती है। पहाड़ों की ऊंचाई अधिक होती है इसलिए वहां जलवाष्प जमा हो जाती है। बर्फबारी होती नजर आ रही है। तो पहाड़ की चोटी पर बर्फ जम जाती है।


(iii) हम गणतंत्र दिवस क्यो मनाते है ?

उत्तर: कॉमनवेल्थ शब्द का अर्थ है कि शासन प्रणाली में आम आदमी को अधिक महत्व दिया जाता है। हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं, क्योंकि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था, जिसने 1935 के पुराने भारत सरकार अधिनियम की जगह ली थी। इस दिन को मनाने के लिए हर साल हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं।




HINDI








 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी भाषा में लिखो :2x5 = 10

 (i) पड़ोसी धर्म क्या है? इसका पालन हमें कैसे करना चाहिए ?


उत्तर : पड़ोसी धर्म कहता है कि हमें हर पड़ोसी की सहायता करनी चाहिए।



(ii) गोवर्द्धन दास के पास कुल कितने पैसे थे? उसने उन पैसों से क्या खरीदा? 

 उत्तर : गोवर्द्धन दास के पास कुल सात पैसे थे। उसने पैसों से मिठाई खरीदी।


(iii) उद्योगी किसे कहते हैं? उद्योगी बनने के लिए तुम क्या करोगे?

उत्तर : जो परिश्रम करता है उसे उद्योगी कहते हैं। उद्योगी बनने के लिए हमें समय नष्ट नहीं करना चाहिए।


(iv) न्यूटन का जन्म कब हुआ? न्यूटन ने कौन से सिद्धान्त की खोज की?

उत्तर : न्यूटन का जन्म 4 जनवरी 1643 को हुआ था।न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त की खोज की।


(v) ईद कब आती है? ईदगाह किसे कहते हैं?

उत्तर : रमजान के पूरे तीस दिन बाद ईद आती है|

 जहाँ पर मुसलमान लोग ईद की नमाज पढ़ते हैं उसे ईदगाह कहते हैं।


4, वाक्य बनाओ :1x5=5


गर्जन- बादल की घोर गर्जन से जीव जन्तु डर जाते हैं

नमकीन - मुझे नमकीन ज्यादा पसन्द है|

ताकतवर - सबसे बड़ा ताकतवर भगवान है।

मित्रता - मित्रता बहुत प्यारी होती है।

आनन्द- हमें आनन्द से जीवन जीना चाहिए।


5. विपरीतार्थक शब्द लिखो :1x5=5

 सुसमय, आलस, संदेह, हानि, मालिक।


सुसमय = कुसमय

आलस = स्फूर्ति

संदेह = विश्वास

हानि-लाभ

मालिक - नौकर


.6. 'डाल का चूका बंदर और समय का चूका इंसान' इस कहावत के ऊपर अपनी भाषा में पांच वाक्य लिखो। 


उत्तर : ‘डाल का चूका बन्दर' का अर्थ है, यदि बन्दर थोड़ा सा भी चूका तो गिरकर घायल हो जाएगा। इसी तरह मनुष्य समय पर काम नहीं करेगा तो समय बेकार हो जाएगा। समय का सदुपयोग करना चाहिए। बहाना नहीं करना चाहिए। समय का सदुपयोग नहीं करने पर मनुष्य का जीवन कष्टकर हो जाता है।


7. 'मेरी प्रिय पुस्तक' अथवा 'पुस्तक' के ऊपर एक अनुच्छेद लिखो।


उत्तर : (1) पुस्तक हमारा सच्चा मित्र है।


(2) पुस्तक हमारे अंदर ज्ञान प्रकाश करता है।


(3) पुस्तक से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।


(4) पुस्तक हमारा बहुत मनोरंजन करती है।


(5) हमें रोज पुस्तकें पढ़नी चाहिए।



Math



(iv) आपके पास रू 4.50 रुपये थे। मैने तुम्हें 15.50 रुपये दिस अब आपके पास कितने रूपये है ?



5. (i) आप अपनी मां से 25 साल छोटे हैं। इस समय आपकी माता की आयु 26 वर्ष है। दो वर्ष बाद आपकी और आपकी माता की आयु का योगफल क्या होगा?



(ii) रुढ़ गुणनखंड विधि का उपयोग करके 45 और 75 संख्याओं का ल. स. जात कीजिए।





(iii) एक वर्गाकार मैदान की लम्बाई 40m. है। 6 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से खेत में घास लगाने की मुल्य ज्ञात कीजिए।

उत्तर: वर्गाकार मैदान की लंबाई = 40 मीटर

वर्गाकार क्षेत्र का क्षेत्रफल = (40 × 40) वर्ग मीटर = 1600 वर्ग मीटर

लागत प्रति 1 वर्गमीटर = 6रु

प्रति 1600 वर्ग मीटर लागत = (6×1600) रुपये = 9600 रुपये

(iv)



उत्तर:

छायांकित क्षेत्र की लंबाई = 8 मी. और चौड़ाई = 4 मीटर।


छायांकित क्षेत्र का परिमाप = 2 (लंबाई + चौड़ाई) इकाई


= 2 (6 + 4) मीटर


= 2 × 10 मीटर


= 20 मीटर







Comments

Popular posts from this blog

Class 11 HINDI NOTES

Madhyamik Hindi Notes

Class 9 Hindi notes