Madhyamik Hindi Notes Class 10 Subject : Hindi (First Language) Syllabus for exam प्रथम एकक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम : पूर्णांक-40 First unit test पाठ संचयन (अ) पद्म खण्ड : (i) रैदास के पद-रैदास (ii) आत्मत्राण-रवीन्द्रनाथ टैगोर (बंगला से अनुवाद) (iii) नीड़ का निर्माण फिर-फिर हरिवंश राय बच्चन (आ) गद्य खण्ड : (i) धुमकेतु-गुणाकर मुले (ii) नौबतखाने में इबादत-यतीन्द्र मिश्र (iii) उसने कहा था- चंद्रधर शर्मा 'गुलेरी' कथा संचयन : (iv) नन्हा संगीतकार- हेनरिक सेंकेविच (अंतराष्ट्रीय साहित्य) (v) तीसरी कसम फणीश्वर नाथ रेणु (i) कमनाशा की हार-डॉ० शिव प्रसाद सिंह व्यकरण: (i) कारक (ii) समास, रचना- निबंध । द्वितीय एकक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम : पूर्णांक - 40 पाठ संचयन (अ) पद्य खण्ड : (i) मनुष्य और सर्प-रामधारी सिंह दिनकर (ii) रामदास-रघुवीर सहाय (iii) नौरंगिया कैलाश गौतम (iv) देशप्रेम-अनामिका (आ) गद्य खण्ड : (i) चप्पल-कावटूरि वेंकट नारावण राव (ii) नमक- रज़िया सज्जाद जहीर (iii) धावक संजीव (1) जांच अभी जारी है-ममता कालिया कथा संचयन:...
Class 9 Hindi notes पद्य धीरे-धीरे उतर क्षितिज से' व्याख्यामूलक वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1.तारकमय नव वेणीबन्धन । शीश-फूल कर शशि का नूतन, रश्मि-वलय सित धन अवगुण्ठन, मुक्ताहल अभिराम बिछा दे चितवन से अपनी! प्रश्न - (i) प्रस्तुत अंश के पाठ एवं रचयिता का नाम लिखिए। (ii) इस कविता में किसे सम्बोधित किया गया है ? (iii) प्रस्तुत अंश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए। उत्तर- (i) प्रस्तुत अंश 'धीरे-धीरे उतर क्षितिज से' नामक पाठ से उद्धृत है एवं इसकी कवयित्री महादेवी वर्माजी हैं। (ii) इस कविता में वसंत की रजनी को सम्बोधित किया गया है । (iii) प्रसंग - प्रस्तुत प्रकृति-गीत में कवयित्री महादेवी वर्मा ने इस धरती पर वसंत की रजनी को आमंत्रित किया है। व्याख्या – कवयित्री कहती हैं कि हे वसंत रजनी! तुम क्षितिज से उतरकर धीरे-धीरे धरती पर आओ। तुम्हारी नवीन चोटी के बंधन में तारे जगमगाते हों। तुम्हारे माथे पर नवीन चंद्रमा फूल की तरह सजा हो। तुम किरणों के कंगन पहनकर और सफेद बादलों के घूँघट काढ़कर आओ। । तुम आँखों से सुन्दर मोती बिखराओ। तुम प्रसन्नचित्त पुलकित होकर आओ। 2. पुलकित स्वप्नों की रोमावलि । कर में हो...
Class -7 Hindi Notes पाठ-1 उत्तर:- उत्तर:- पाठ-2 (ङ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर यथा निर्देश दीजिए- (अ) छीने न कोई हमसे प्यारा वतन हमारा। 1. कवि एवं कविता का नाम लिखिए। उत्तर : प्रस्तुत पंक्ति के कवि श्री रामनरेश त्रिपाठी हैं। यह संगठन कविता से उद्धृत है । 2. उक्त अंश में कवि क्या संदेश देता है और क्यों? उत्तर : उक्त अंश में कवि संदेश देता है कि जब तक शरीर में रक्त की एक बूंद भी बची रहे, जब तक शरीर में प्राण का संचार रहे, तब तक दुनिया की कोई भी शक्ति हमारी प्यारी जन्मभूमि भारतवर्ष को छीन न सके। कवि यह संदेश देता है क्योंकि देश की रक्षा तथा देश पर मर-मिटना हर भारतवासी का पुनीत कर्त्तव्य होना चाहिए। (ब) गाएँ सुयश खुशी से जग में सुजन हमारा। 1. सुयश और सुजन का अर्थ लिखिए । उत्तर : सुयश का अर्थ है- सुन्दर प्रशंसनीय कीर्ति और सुजन का अर्थ है -भले लोग जो सदा अच्छा कार्य करते हैं। 2. संसार के लोग हमारा सुयश कैसे गा सकते हैं? उत्तर : प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ईश्वर से ऐसी शक्ति की याचना कर रहा है जिससे वह कर्त्तव्य मार्ग पर स्थिर बना रहे और प्रभु को न...
Sir can you please provide more chapter wise notes for Class 11 political science..
ReplyDelete