Posts

Showing posts from September, 2020

Class 7 HISTORY NOTES

Image
  Class 7 HISTORY NOTES ______________________________________________ Lesson-7 3(ग) सिलसिला किसे कहा जाता है ? Ans-सिलसिला एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है श्रृंखला | विशेष रूप से, इसका अनुवाद "आध्यात्मिक वंशावली " के रूप में किया जा सकता है, जहां एक सूफी गुरु अपनी खिलाफत को अपने खलीफा , या आध्यात्मिक वंशज को हस्तांतरित करता है। उर्दू में सिलसिला का अर्थ गाथा है। प्रत्येक सूफी सम्प्रदाय या तारिका में एक सिलसिला होता है । सिलसिला की शुरुआत तारिका की दीक्षा से हुई , जो इस्लामिक पैगंबर मुहम्मद के समय की है । Lesson -8 Lesson -9 4- पश्चिम बंगाल की स्वायत्त शासन व्यवस्था के सम्बंध में एक लेख लिखिए ? Ans- प्रत्यक्ष तौर पर शासन में भागीदारी करने को ही स्वशासन (स्वायत्त शासन) कहते है। "स्व का मतलब अपना और 'आयत्त' का मतलब अधीन है। साधारण जनता जहां पर स्वयं ही अपने अधीन शासन न व्यवस्था को स्वायत्तशासन (स्वशासन) कहते हैं। पश्चिम बंगाल में इस स्वायत्त शासन को दो से देखा जाता है शहर और नगर के क्षेत्र में नगरपालिका और गांव के क्षेत्र में पंचायत।पश्चिम बंगाल की पंचायत प्रणाली भार