Madhyamik Physical Science Notes

 Madhyamik Physical Science Notes

पाठ-1







Q.ग्रीन हाउस प्रभाव के कारणों को लिखें|
Ans-


1. ओजोन गैस किन किरणों से हमारी रक्षा करता है? (From which rays ozone gas protects us?) 
Ans.पराबैंगनी किरणों से (Ultra Violet Rays) |

2. वायुमण्डल के किस परत में आंधी और वर्षा होती है ? (In which layer of atmosphere do storm and rain occur?)
Ans. अधोमण्डल (Troposphere)

3. पृथ्वी की गहराई में मौजूद गर्म, पिघली हुई चट्टानों को क्या कहते हैं? (What is the name of hot and molten rocks present deep inside the earth surface?)
Ans. मैग्मा (Magma)|

 4. जानवरों के मलमूत्र और कचरे को मिथेन में बदलने वाले बैक्टिरिया को क्या कहते हैं?(What are called the bacteria which converts garbage and excretory products of animals into methane gas?)
Ans. मिथेनोजेनिक बैक्ट्रिया (Methanogenic Bacteria) |

 5. वायुमण्डल के किस स्तर से रेडियो तरंगें परावर्तित होती हैं? (From which layer of atmosphere does radio wave reflect?)
Ans. आयनमण्डल (lonosphere)

6. अग्नि बर्फ (Fire ice) के रूप में को जाना जाता है। (is known as fire ice.)
Ans. मीथेन हाइड्रेट्स (Methane Hydrates)

7. सूर्य से पृथ्वी पर उष्मा विकिरण विधि से पहुँचती है। (सत्य या असत्य लिखें) (Ileat reaches to the earth from the sun through radiation process. (Write true or false)
Ans. सही।

8. ओजोन स्तर रेडियो तरंगों को परावर्तित करता है (सत्य या असत्य लिखें।) (The ozone layer of atmosphere reflects radio wave. (Write true or false)
Ans. गलत।

9. मिथेन हाइड्रेट का सूत्र लिखिए। (Write down the formula of methane hydrate.)
Ans. मीथेन हाइड्रेट (Methane Hydrate) का रासायनिक सूत्र 
(CH4)4.(H2O)23

10. एक कार्बनिक हरित गृह गैस का नाम लिखिए। (Name one organic greenhouse gas.)
Ans. मिथेन (CH4)

11. वैश्विक उष्णता का एक हानिकारक प्रभाव लिखिए। (Mention one harmful effect of global warming.)
Ans. ध्रुवों पर जमी बर्फ का पिघलना (melting of ice of poles) 

12: UV किरणों के प्रभाव से क्लोरोफ्लोरो कार्बन से निकला कौन परमाणु ओजोन गैस को ऑक्सीजन में विघटित करता है? (Which atom, released from a chlorofluorocarbon under the influence of UV rays, decomposes ozone into oxygen?)
Ans. क्लोरीन (chlorine)

13. चारकोल, पेट्रोल एवं इथेनाल में कौन जीवाश्म ईंधन है ? (Among charcoal, petrol and ethanol which one is a fossil fuel?)
Ans. पेट्रोल।

14. वायुमण्डल के किस स्तर में आँधी आती है ? (In which layer of the atmosphere does storm occur?)
Ans. अधोमण्डल (Toposphere)

15.बायोगैस का मुख्य अवयव क्या है? (What is the main component of biogas?)
Ans. मिथेन 
2.1.गैस परम्परागत ऊर्जा का एक उदाहरणा दीजिए।
उत्तर: सौर ऊर्जा।
 2.2.C.B.M. का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर:Coal Bed Methane.

2.3.पृथ्वी की सतह से प्रति 300 मीटर की ऊँचाई पर जाने से वायु के तापमान और दबाव में कितनी कमी आती है ?
उत्तर: तापमान 1°C और वायु दाब में 25.6 मिमी की कमी होती है।

2.4. एक घनमीटर मिथेन हाइड्रेट्स से कितने मिथेन गैस प्राप्त होती है ? 
उत्तर:160 घनमीटर मिथेन प्राप्त होती है।

[2.5]वायुमण्डल के किस परत में आँधी और वर्षा होती है ? (Board Sample Paper)
 उत्तर: समताप मण्डल (Stratosphere)।

2.6.बायोगैस प्लांट में कौन बैक्टीरिया बायोमास की मीथेन में तोड़ता है?
(Board Sample Paper)
उत्तर: मिथेनोजेनिक बैक्टीरिया ।

[2.7.] वायुमण्डल के तापक्रम बढ़ने का एक प्रभाव लिखिए।
उत्तर: वायुमण्डल का तापक्रम बढ़ने से ग्लेसियर पिघलने लगता है।

2.8. डीजल, L.P.G. और मिथेन में किसका कैलोरिक मान सबसे अधिक है ?
उत्तर:मिथेन का कैलोरिक मान सबसे अधिक है।

2.9 L.P.G. का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर:Liquified Petroleum Gas

2.10 ईधन के उष्मीय मान की इकाई क्या है ?

उत्तर : ईधन के उष्मीय मान को जूल/ ग्राम (Jg–¹).या किलो जूल /ग्राम (KJg–¹) में व्यक्त करते हैं |

2.11. रक्षा आवरण किस मण्डल को कहा जाता है ?
उत्तर: ओजोन मण्डल को

[2.12.]वायु दाब की इकाई क्या है ?
उत्तर: मीलीबार (mb)

[2.13. दो मुख्य ग्रीन हाउस गैसों के नाम लिखें। 
उत्तर :कार्बन डाई आक्साइड और मिथेन

 [2.14.] फ्रीज तथा एयरकंडीसन के अत्यधिक उपयोग से कौन सा गैस निकलता है ?
उत्तर:क्लोरोफ्लोरोकार्बन (C.F.C.) ।

2.15.]सौर कोश (Solar cell) किस पदार्थ का बना होता है तथा किस धातु से जुड़ा होता है ?
उत्तर: सौर कोश अर्द्धचालक सिलीकन का बना होता है तथा उत्तम चालक चाँदी से जुड़ा होता है।

[[2.16.] ईंधन किसे कहते हैं? 

उत्तर:वह पदार्थ जो जलने पर उष्मा उत्पन्न करता है उसे ईंधन कहते हैं।

[2.17. उत्तम ईंधन किसे कहते हैं ?

उत्तर:वह ईंधन जिसका उष्मीय मान सबसे अधिक होता है उसे उत्तम ईंधन कहते हैं, जैसे- हाइड्रोजन गैस

2.18. ओजोन स्तर का मुख्य कार्य क्या है ? 
उत्तर : ओजोन स्तर का मुख्य कार्य सूर्य के पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करना है।

2.19.पराबैगनी किरणों से कौन सी बीमारी होती है ?
उत्तर: पराबैगनी किरणों से चर्मरोग तथा मोतियाबिन्द जैसी बिमारियाँ होती हैं।

 [2.20. ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?
उत्तर : ऊर्जा का मुख्य स्रोत सूर्य है। 

2.21. मिथेन गैस किन स्थानों से प्राप्त होता है ?

उत्तर: मिथेन गैस दलदली जमीन, कोयले के खानों तथा ज्वालामुखी से प्राप्त होता है।

 [2.22.] ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले कुछ यौगिकों के नाम लिखो ।

उत्तर: क्लोरोफ्लोरो कार्बन (C.F.C.), कार्बन डाई आक्साइड , नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) आदि ।

 2.23. दो उपकरणों के नाम बताइए जिसमें सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है।
उत्तर: सोलर सेल और सोलर कुकर ।

 [2.24. जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं ?

उत्तर: वह ईंधन जो पृथ्वी के भीतर वनस्पति और प्राणियों के अवशेषों से बनता है उन्हें जीवाश्म ईंधन कहते हैं,
जैसे - कोयला, पेट्रोलियम आदि।

[2.25. जैवमात्रा (Biomass) किसे कहते हैं ?
उत्तर:जीवित प्राणियों में विद्यमान पदार्थों को जैवमात्रा (Biomass) कहते हैं।

2.26.अधोमण्डल को परिवर्तन मण्डल क्यों कहते हैं ?

उत्तर : ऊँचाई के अनुसार तापक्रम तथा वायुमण्डलीय दबाव में परिवर्तन होने के कारण अधोमण्डल को परिवर्तन मण्डल भी कहते हैं। 

[2.27.अधोमण्डल की ऊँचाई कितनी है ?
 भूमध्य रेखा पर 10 km तथा ध्रुवों पर 8 km.

[2.28. सतत् विकास के लिए किस प्रकार के ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करना चाहिए ? 
उत्तर :नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत ।

 [2.29. जानवरों के मलमूत्र और कचरे को मिथेन में बदलने वाले बैक्टिरिया को क्या कहते हैं ?
उत्तर: मिथेनोजेनिक बैक्ट्रिया ।

2.30. एक जैव ईंधन का नाम लिखिए।
उत्तर:एथेनोल (Ethanol)।


2.31.CNG का मुख्य उपादान क्या है ?

उत्तर: मिथेन गैस

2.32.] ओजोन परत की क्षति में कौन गैस एक उप्रेरक का काम करती है ? 
उत्तर:क्लोरीन।

पाठ-2
2. गैसों का आचरण


1. वायुमण्डलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है? (Which instrument is used to measure atmospheric pressure?)
Ans. बैरोमीटर।

2. गैस के अणुओं की गति कम हो जाने पर उसके दबाव पर क्या प्रभाव पड़ता है? (What is the effect of decrease in velocity of the gas molecules on its pressure?)
 Ans. दबाव घट जाता है।

3. गैस के अणुओं की गति बढ़ने पर उसके तापमान पर क्या प्रभाव पड़ता है? (What is the effect of increase in velocity of the gas molecules on its temperature?) 
Ans. तापमान बढ़ जाता है।

4. समान तापक्रम और दबाव पर समान आयतन की सभी गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है। इस तथ्य को किसने प्रमाणित किया ? 
(At same temp. and same pressure : the same volume of any gas contains same number of molecules. Who proved this fact ?)

Ans. ऐवोगैड्रो (Avogadro) ।

 5. फारेनहाइट स्केल में परमशून्य तापमान का मान कितना होता है ? (What is the value of absolute zero temperature in Fahrenheit scale?)
Ans. - 459.4°F

6. परम स्केल पर जल के क्वथनांक का मान कितना होता है? (What is the boiling point of pure water in absolute scale of temperature?)
 Ans. परम स्केल पर पानी का क्वथनांक (Boiling Point) = 373°A or 373K है।

7. केल्विन स्केल में जल का हिमांक क्या होता है? (What is the freezing point of water in the Kelvin scale?)
Ans. सामान्य वायुमण्डलीय दबाव पर जल के जमने (हिमांक) का तापक्रम केल्विन स्केल (Kelvin Scale) में 273K है।

★8. तापमान वृद्धि का गैसों के अणुओं की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है? (What change occurs in the motion of gas molecules when the temperature of gas increases?) 
Ans. तापमान वृद्धि के फलस्वरूप गैसों के अणुओं की गति बढ़ जाती है।

★9. बॉयल के नियम में स्थिरांक क्या है ? (What are constants in Boyle's law?)
Ans. बॉयल के नियम में गैस की मात्रा एवं तापमान स्थिर रहता है। 
10. S.T.P पर 1 मोल कार्बन-डाई-ऑक्साइड का आयतन क्या होगा ? (What is the volume of I mole carbon-di-oxide at S.T.P.?)

Ans. सा०ता० एवं दा० (S.T.P.) पर । मोल (Mole) कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbon dioxide) का आयतन 22.4 लीटर। 

11. सामान्य तापमान एवं दबाव पर 28 ग्राम कार्बन मोनोऑक्साइड का आयतन क्या होगा ?
(What will be the volume of 28 g of carbon monoxide at N.T.P.)

Ans. कार्बन मोनो ऑक्साइड | Carbon mono-oxide (CO)) का ग्राम अणुभार (Gram-Molecular Weight) = 12 + 16 =28 gram, अत: एक ग्राम अणु भार का आयतन 22.4 लीटर होगा।

29. सामान्य तापमान एवं दबाव (STP) पर एक मोल गैस का आयतन या मोलर आयतन क्या होगा?

(What is the volume of one mole gas at S.T.P.) 
Ans. S.T.P पर किसी भी गैस के एक मोल (Mole) का आयतन 22.4 litre होता है।

★ 30. एक ऐसे गैसीय तत्व का नाम बताएँ, जिसके परमाणु एवं अणु का सूत्र एक ही होता है।
(Name a gaseous element for which the formula of molecule and atom are synonymous?)

Ans. हीलियम (lle) एक ऐसा तत्व है, जिसके परमाणु एवं अणु का सूत्र एक होता है। 
31. अणुभार एवं वाष्प घनत्व में सम्बन्ध लिखिए। (Write the relation between molecular weight and vapour density) 
Ans. अणुभार एवं वाष्प घनत्व में सम्बन्ध अणुभार =2 ×वाष्प घनत्व ।

Q 32. चार्ल्स के नियम में V-T लेखाचित्र की प्रकृति क्या है? (What is the nature of V-T graph in Charle's law?)

Ans. Charles law में V-Tgraph खींचने पर एक सीधी रेखा प्राप्त होती है जिसे समदाब रेखा (Isobar) कहते हैं। 

33. लीटर ऐटमोस्फीयर यूनिट में R का मान क्या है? (What is the value of R in litre atmosphere unit?)

Ans. 'R' का मान litre - atmopshere में 0.0821 litre atm K'mol ' है। 

34. गैस के अणुओं की गति का इसके दबाव पर क्या प्रभाव पड़ता है? (What is the effect of the motion of gas molecules on its pressure?) 
Ans. अणुओं की गतिज ऊर्जा बढ़ने से गैसीय दबाव बढ़ जाता है। 35. द्रव्यमान तथा ऊर्जा के पारस्परिक सम्बन्धी आइन्सटीन का सूत्र लिखिए। (Write down the Einstein's formula of inter relation between mass and energy.)

Ans. E=mc² (E= ऊर्जा, m= मात्रा, c = प्रकाश का वेग)।




Ans-

 Q. चार्ल्स का नियम(Charle's law)लिखें|





V.I.
Q.परम शून्य तापक्रम की परिभाषा लिखें|

Ans- परम शून्य तापक्रम-स्थिर दबाव पर वह तापक्रम जिस पर सभी गैसों का आयतन गणितीय रूप से शून्य हो जाता है उस तापक्रम को  परम शून्य तापक्रम (Absolute zero temperature) कहते हैं ।

Q.गैसों के अणुगतिक सिद्धान्त के अनुसार,
परम शून्य तापक्रम की परिभाषा लिखें|
Ans-
गैसों के अणुगतिक सिद्धान्त के अनुसार,
परम शून्य तापक्रम- "गैसों के अणुगतिक सिद्धान्त के अनुसार परम तापक्रम वह तापक्रम है जिस पर सभी गैसों के अणुओं की गति शून्य (0) हो जाती है।"


V.I.-Note->
 -273°C तापक्रम पर सभी गैसों के अणुओं की गति शून्य हो जाती है ।
 
V.I.Q.परम शून्य तापक्रम का मान क्या है?
Ans-:  -273°C 

•Q. परम शून्य तापक्रम को परम'(Absolute) क्यों कहते हैं?
Ans- इसका कारण यह है कि ब्रह्माण्ड में -273°C से कम तापक्रम का अस्तित्व सम्भव नहीं है । साथ ही साथ यह तापक्रम पदार्थ के किसी विशेष गुण पर निर्भर नहीं करता है। इसलिए-273°C तापक्रम को परम, चरम या निरपेक्ष (Absolute) तापक्रम कहते है। 

Note-:0°C या 0°F परम तापक्रम नहीं है क्योंकि किसी वस्तु का तापक्रम 0°C या 0°F से कम सम्भव है|

Q. परम शून्य तापक्रम की प्राप्ति(Attainment) असम्भव है,क्यों?
Ans-इसका कारण यह है कि-273°C तापक्रम पहुँचने के पहले ही सभी गैसें द्रवीभूत या जमकर ठोस में परिणत हो जाती हैं । चार्ल्स का नियम ठोस या द्रवों के लिए लागू नहीं होता। अतः -273°C तापक्रम गैसों के लिए पाना सम्भव नहीं है।

Q.परम तापक्रम स्केल की परिभाषा लिखें|
Ans-
परम तापक्रम स्केल (Absolute scale of temperature)-वह तापक्रम स्केल जिसमें -273°C को शून्य (0) K मानकर गठित किया जाता है उसे परम तापक्रम स्केल (Absolute scale of temperature) कहते हैं। 

Note-इसके द्वारा व्यक्त तापक्रम को A या K द्वारा निरूपित किया जाता है।
सर्वप्रथम केल्विन (Kelvin) नामक वैज्ञानिक ने इस स्केल का प्रचलन किया था, अतः इसे केलविन स्केल (Kelvin scale) भी कहते हैं ।


Q.परम तापक्रम की परिभाषा लिखें|
Ans-परमतापक्रम(Absolute tempera ture)- परम स्केल द्वारा मापे गये तापक्रम को परम तापक्रम कहते हैं| 

Note:इसे T अक्षर के द्वारा व्यक्त किया जाता है। 

*Note:जैसे- t°C तापक्रम का मान परम स्केल में T = (t+273) A या K होगा|

*सेण्टीग्रेड तापक्रम को परम तापक्रम में बदलने के लिए 273° जोड़ दिया जाता है|
जैसे-
100°C=(273+100)K=373K
0°C= (273+0)K=273K

* परम तापक्रम को सेण्टीग्रेड में बदलने के लिए 273° घटा दिया जाता है।
 
जैसे - 373K=(373-273)°C=100°C  273K=(273-273)°C=0°C

*Q.परम स्केल या केल्विन स्केल में,जल का क्वथनांक का मान ज्ञात करें|
Ans-
जल का क्वथनांक (Boiling Point)=100°C=(273+100)K=373K=373°A
*Q.परम स्केल या केल्विन स्केल में,जल का हिमांक का मान ज्ञात करें|
Ans-
 जल का हिमांक (Freezing Point) = 0°C= (273+0)K=273K= 273°A 

 *Q.परम स्केल या केल्विन स्केल में,बर्फ का गलनांक का मान ज्ञात करें|
Ans-
 बर्फ का गलनांक (Melting Point)=0°C=(273+0)K=273K=273° A.





























2-निश्चित द्रव्यमान वाली किसी गैस का S.T.P. पर आयतन 400 cc है। स्थिर तापमान पर 38cm दाब पर इसका आयतन क्या होगा ?

8-STP पर समान दबाव पर 11.2 लीटर H,S गैस को 27°C तक गर्म करने पर अंतिम आयतन क्या होगा?
4- 30°C तापमान एवं 75 से०मी० दबाव पर किसी निश्चित मात्रा वाली गैस का आयतन 240 घ० से० मी० है। यदि तापमान स्थिर रखा जाय, तो 80 से०मी० दबाव पर आयतन क्या होगा?

5-एक निश्चित मात्रा वाली गैस को 0°C से 30°C तक गर्म किया जाता है । दबाव को स्थिर रखते हुए 0°C एवं 30°C तापमान पर गैस के आयतन में संबंध स्थापित करें।








पाठ-5

प्रकाश















*दूर-दृष्टि दोष क्या है? इसके क्या कारण हैं और इसका क्या उपचार है?

उत्तर : मानव नेत्र जो दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है लेकिन निकट (25 सें.मी.) की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है उस नेत्र में दूर-दृष्टि दोष होता है।

दूर-दृष्टि दोष के निम्नोक्त दो कारण हैं :

(i) नेत्र लेन्स और रेटिना के बीच की दूरी कम हो जाना अर्थात् आँख के गोलक का व्यास कम हो जाना।

(ii) नेत्र लेन्स की फोकस दूरी अधिक हो जाना।

दूर-दृष्टि दोष का उपचार : दूर-दृष्टि दोष को दूर करने के लिए उचित फोकस दूरी का उत्तल लेन्स का व्यवहार किया जाता है जिससे 25 सें०मी० दूर स्थित बन्दु का प्रतिबिम्ब दोषी आँख के निकट बिन्दु पर बन जाये । फलतः दोषी आँख उसे देख सकता है।

 *निकट दृष्टि दोष क्या है? इसके क्या कारण हैं और इसका क्या उपचार है?

उत्तर : मानव नेत्र जो निकट की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है लेकिन दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है, उस नेत्र में निकट दृष्टि दोष होता है।

निकट दृष्टि दोष के दो कारण हैं -

(i) नेत्र लेन्स और रेटिना के बीच की दूरी बढ़ जाती है अर्थात आँख के गोलक का व्यास बढ़ जाता है।
 (ii) नेत्र लेन्स आवश्यकता से अधिक मोटा हो जाता है जिससे उसकी फोकस दूरी कम हो जाती है।
 
 उपचार : निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए ऐसे अवतल लेन्स का उपयोग किया जाता है जिससे दूर स्थित वस्तु से चलने वाली किरणें इस लेन्स से निकलने पर नेत्र के दूर-बिन्दु से चलती हुई प्रतीत हो तब ये किरणें नेत्र में अपरिवर्तित होकर रेटिना पर मिलती है जिससे दूर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बन जाता है और आँख उस वस्तु को स्पष्ट देखने लगती है।



तरंग दैर्ध्य और आवृत्तियों के क्रम को याद करने की ट्रिक



Ra M I L U X Y

 तरंग दैर्ध्य का घटता क्रम और
आवृत्ति का बढ़ता क्रम
Ra = Radio waves
M = Micro waves
I = Infrared waves
L = Light waves (Visible Light)
U = Ultraviolet rays
X = X rays
Y = Gamma rays ( as Y resembles Gamma)

पाठ-6










































Numericals

1)एक 60ohm का प्रतिरोध 40ohm के प्रतिरोध के साथ श्रेणी क्रम में जुड़ा है। इस संयोजन को 20V के विभवान्तर से जोड़ा गया। ज्ञात करें :- (1) परिपथ से प्रवाहित विद्युत धारा (ii) 60ohm प्रतिरोधक के सिरों के बीच का विभवान्तर।

2)हीटर का प्रतिरोध 100ohm है। कितनी उष्मा जूल में उत्पन्न होगी जब 0.1A की धारा 10 सेकेण्ड के लिए उस कुण्डली से गुजरती है ?

3)दो बल्बों का मूल्यांकन क्रमश: 220V - 60Wऔर 110V-60W प्रतिरोध का अनुपात ज्ञात करें ।

4.10 ओम के प्रतिरोध वाले तार को दो बराबर भागों में बाँटकर उन्हें समानान्तर क्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध की गणना कीजिए।

5)एक विद्युत हीटर को 220V विभवान्तर पर चलाया जाता है जो 5A की विद्युत धारा लेता है - (i) इसकी शक्ति कितनी है? (ii) इस हीटर को 20 घंटे तक चलाने का खर्च कितना होगा अगर 1 इकाई विद्युत ऊर्जा का मूल्य 4.50 रुपया है?

6)एक विद्युत बल्ब पर लिखा है "220V - 100W". बल्ब के तन्तु से कितनी विद्युत धारा प्रवाहित होती है? इस बल्ब का प्रतिरोध कितना है?





1.विभवान्तर (Potential difference) किसे कहते हैं? यह कौन सी भौतिक राशि है ? S. I.पद्धति में इसकी इकाई लिखिए।

उत्तर : विभवान्तर: किसी दो बिन्दुओं के विभव में जो अन्तर होता है उसे उस बिन्दुओं के बीच का विभवान्तर कहते हैं।
यह एक अदैशिक राशि है।
इसकी इकाई S. I. पद्धति में वोल्ट (Volt) है। 

2. विद्युत वाहक बल (Electro Motive Force) किसे कहते हैं?

उत्तर : जिस बाह्य बल द्वारा चालक के मुक्त इलेक्ट्रान को एक निर्दिष्ट दिशा में चलने के लिए बाध्य किया जाता है, तो इस कार्यकारी बल को विद्युत वाहक बल (E.M.F.) कहते हैं। यह एक प्रेरक बल है जो हमेशा खुले परिपथ में होता है।

3. सेल के विद्युत वाहक बल की परिभाषा लिखो। इसकी व्यवहारिक इकाई क्या है? 
उत्तर : धन ध्रुव से ऋण ध्रुव तक एक कुलम्ब आवेश को प्रवाहित करने के लिए सेल द्वारा किये गये कार्य के परिमाण को सेल का विद्युत वाहक बल कहते हैं। यह कोई बल नहीं है बल्कि प्रति इकाई आवेश को प्रवाहित करने में किया गया कार्य है।
इसकी व्यवहारिक इकाई वोल्ट (volt) है।

4. किसी चालक में विद्युत धारा एवं चालक के दोनों सिरों के बीच विभवान्तर कब परस्पर समानुपाती होता है ?

उत्तर : जब किसी चालक का तापक्रम तथा अन्य भौतिक दशायें स्थिर हों, तो चालक में प्रवाहित वद्युत धारा की ताकत और चालक के दोनों सिरों के बीच का विभवान्तर समानुपाती होता है।

5. "किसी विद्युत सेल का विद्युत वाहक बल (e.m.f.) 1.5 वोल्ट है।" इस कथन का क्या तात्पर्य है?

उत्तर : किसी विद्युत सेल का विद्युत वाहक बल 1.5 वोल्ट है, इस कथन का तात्पर्य यह है कि जब एक कुलम्ब विद्युत आवेश सेल के एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव तक पूरे परिपथ में प्रवाहित होगा तो 1.5 जूल कार्य होगा।

6. कुलम्ब से क्या समझते हो ?

उत्तर : विद्युत आवेश की व्यवहारिक तथा S.I. इकाई कुलम्ब है।
कुलम्ब : बन्द परिपथ में किसी चालक से होकर प्रति सेकेण्ड जिस परिमाण में विद्युत आवेश के प्रवाहित होने से धारा की तीव्रता एक एम्पीयर हो जाता है, उसे 1 कुलम्ब कहते हैं।
कूलम्ब= एम्पीयर× सेकेण्ड

7. शार्ट सर्किट क्या है ? यह कैसे उत्पन्न होता है ?

Ans. शार्ट सर्किट- यदि परिपथ Live wire और Neutral wire का प्लास्टिक आवरण फट गया हो : और नंगे हो जाने पर परस्पर सट जाए तो इस प्रक्रिया को Short Circuit कहते हैं। इससे प्रचण्ड उष्मा उत्पन्न होती है जिससे आग लगने की सम्भावना होती है। दो नंगे तारों को सट जाने पर या गलत विद्युत परिपथ होने पर Short Circuit (लघुपथन) होता है।

8. दो तार जिनकी लम्बाई और मोटाई बराबर है। पर एक ताँबा और दूसरा मैगनियन (एक प्रकार का मिश्रधातु) से बना हुआ है। किस तार का उपयोग विद्युत उष्मीय यंत्र और किसका विद्युत धारावाहक के रूप में किया जा सकता है और क्यों ? (Two wires, one of copper and other manganin (an alloy), have same length and thickness. Which one can be used for electrical transmission lines and for electrical heating devices and why?)

Ans. ताँबा के तार को विद्युत वाहक तार के रूप में उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसकी प्रतिरोधकता कम है अत: विद्युत धारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने में कम से कम विद्युत ऊर्जा का क्षय उष्मा ऊर्जा के रूप में होगा।
मैंगनीन का उपयोग विद्युत उष्मीय यंत्र में उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि इस मिश्र धातु की प्रतिरोधकता अधिक है। अत: इसमें अधिक मात्रा में उष्मा ऊर्जा उत्पन्न होगी, जो ऐसे यंत्रों में वांछनीय है।

V.i.9. एक विद्युत मोटर के आर्मेचर कुण्डली की घूर्णन गति को कैसे बढ़ाया जा सकता है? (How can the speed of rotation of the armature coil of an electric motor be increased?)

Ans. विद्युत मोटर के आर्मेचर कुंडली की गति को निम्न तरीके से बढ़ाया जा सकता है। 
(1) कुंडली में विद्युत धारा की तीव्रता बढ़ाकर 
(2) चुम्बकीय क्षेत्र को शक्तिशाली बनाकर
(3) कुण्डली में फेरों की संख्या बढ़ाकर

Vvi.10.विशिष्ट प्रतिरोध की परिभाषा लिखो। इसकी इकाई क्या है ?

उत्तर : विशिष्ट प्रतिरोध (Specific resistance) :- किसी पदार्थ की इकाई लम्बाई और इकाई परिच्छेद क्षेत्रफल वाले तार के प्रतिरोध को उसका विशिष्ट प्रतिरोध कहते हैं।

विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई :-C.G.S प्रणाली में ओम सेन्टीमीटर और S. I. प्रणाली में ओम मीटर विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है।

**11.विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव से क्या समझते हो?

उत्तर : किसी चालक से होकर विद्युत धारा प्रवाहित करने पर चालक गर्म हो जाता है, अर्थात उष्मा की उत्पत्ति होती है। इस घटना को विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव कहते हैं।

*12. एक बिजली की धारा मण्डल में किस प्रकार एक वोल्टमीटर और एमीटर से जुड़ता है ? **एमीटर का क्या उपयोग है ?

उत्तर : वोल्टमीटर को परिपथ में समानान्तर क्रम संयोजन(Parallel combination) में जोड़ते हैं। एमीटर को परिपथ में जुड़े उपकरणों के साथ श्रेणी क्रम संयोजन (Series combination) में जोड़ते हैं।
 एमीटर परिपथ में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा को मापने का कार्य करता है।

Vi.13] विद्युत-हीटर में नाइक्रोम तार के उपयोग का क्या कारण है ?

उत्तर : नाइक्रोम के तार का प्रतिरोध और गलनांक अधिक होता है। इसके कारण अधिक उष्मा उत्पन्न होती है और तार गलकर टूटता नहीं है । इसी कारण इसका उपयोग विद्युत हीटर में होता है|

**Vi14.सभी घरेलू विद्युतीय उपकरणों को मुख्य शाखा लाइन से समानान्तर क्रम में क्यों जोड़ा जाता है?
 उत्तर : सभी घरेलू विद्युतीय उपकरणों को मुख्य शाखा लाइन से सामानान्तर क्रम में जोड़ने के निम्नलिखित कारण हैं-

(i) सभी विद्युतीय उपकरण एक ही विभव पर कार्य करते हैं, जिसके कारण प्रत्येक वल्व एक समान प्रकाश देता है। 
(ii) समानान्तर क्रम संयोजन में एक वल्व या विद्युतीय उपकरण के Fuse होने या बन्द करने पर भी दूसरा विद्युतीय उपकरण काम करता रहता है।

*15. स्वीच से क्या समझते हो? इसे विद्युतीय परिपथ में किस तार से जोड़ा जाता है ?

उत्तर : स्विच (Switch) : विद्युत स्वीच वह प्रबन्ध है जिसकी सहायता से किसी भी विद्युतीय उपकरण को विद्युतीय परिपथ से संबंधित किया जा सकता है या संबंध विच्छेद किया जा सकता है। विद्युत स्विच को विद्युत परिपथ में हमेशा Live wire से जोड़ा जाता है।

*16.विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव को परिभाषित करें ।

उत्तर : जब किसी चालक से होकर विद्युत धारा प्रवाहित होती है, तो चालक के चारों ओर एक चुम्बकीय क्षेत्र बन जाता है। इस घटना को विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं।

**17.केबुल में न्यूट्रल तार और लाइव तार का रंग क्या होता है ? Vvi.एम्पीयर के तैरने का नियम लिखो।

उत्तर : अन्तर्राष्ट्रीय धारणा के अनुसार Neutral-wire का रंग हल्का नीला तथा Live-wire का रंग Brown होता है। 
एम्पीयर के तैरने का नियम (Ampere's swimming rule):- यदि किसी मनुष्य को विद्युत धारा की दिशा में चुम्बकीय सुई की तरफ मुँह करके तैरता हुआ माना जाय तो चुम्बकीय सुई का उत्तरी ध्रुव उस मनुष्य के बायें हाथ की तरफ विक्षेपित होगा ।

Imp 18. किलोवाट आवर या B.O.T. क्या है?

उत्तर : किलोवाट आवर या B.O.T. : एक किलोवाट की दर से 1 घंटे में जो विद्युत ऊर्जा खर्च होती है उसे किलोवाट आवर या B.O. T. कहते हैं। यह विद्युत ऊर्जा मापने की व्यावहारिक इकाई है।










पाठ-8.1


1)  मेंडलीफ का आवर्त नियम लिखें|
Ans-मेंडलीफ का आवर्त नियम (Mendeleef"s periodic law) - तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणुभारों के आवर्तफलन (Periodic function) होते हैं। अर्थात् यदि तत्वों को परमाणु भार के वृद्धिक्रम में रखा जाय तो वे तत्व जिनके गुण समान होते हैं एक निश्चित अवधि के बाद आते हैं।

2)  आवर्त की परिभाषा लिखें| 

Ans-आवर्त (Periods) - तत्वों को परमाणु संख्या के वृद्धि क्रम में क्रमबद्ध करने पर कुछ क्षैतिज (Horizontal) कतारे प्राप्त होती हैं जिन्हें आवर्त (Period) कहते है।

3) वर्ग की परिभाषा लिखें| 

Ans-वर्ग (Groups)-आवर्त नियम के अनुसार तत्वों को परमाणु संख्या के वृद्धि क्रम में क्षैतिज कतारों में सजाने पर समान गुण वाले तत्व एक ही उर्ध्वाधर कालम (vertical column) में उपस्थित रहते हैं । उर्ध्वाधर कालम को वर्ग (group) कहते हैं । 





8)आधुनिक आवर्त नियम लिखें| 
 Ans-आधुनिक आवर्त नियम (Modern periodic law) - तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण इनके परमाणु संख्या के आवर्त फलन ( periodic function) होते हैं।























8.1. पदार्थ के रासायनिक और भौतिक गुण


1. अष्टक नियम में किन्हीं दो समान गुणोंवाले निकटतम तत्वों के बीच कितने तत्व होते थे ? (How many elements were there in between two nearest elements having some properties according to rule of octave?) 
Ans. छ

2. आधुनिक आवर्त सारणी किसकी देन है? (Who gave modern periodic table?)

Ans. मोसले ।

3. एक तत्व A आवर्त सारणी के तीसरे वर्ग में है। इसके क्लोराइड का सूत्र क्या होगा ? (An element A is in third group. What will be the formula of its chloride?)

Ans. ACI.

4. एक तत्व  आवर्त सरणी के पहले वर्ग में है तो इसके ऑक्साइड का सूत्र क्या होगा ? (An element B is in first group. What will be the formula of its oxide?)

Ans. BO

5. A एक क्षारीय धातु है। इसके सबसे बाहरी कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन होंगे ? (A is an alkaline metal. How many electrons will be there in its outermost shell?)

Ans. 1 (एक)

6. दो तत्वों A (2, 8, 1) तथा B (2, 8, 8, 1) में कौन ज्यादा विद्युत धनात्मक है ? (Among the two elements A (2, 8, 1 ) and B (2, 8, 8, 1) which is more electropositive?)

Ans. B (2, 8, 8, 1).

7. एक विद्युत धनात्मक अधातु का नाम लिखिए। (Name an electro positive non metal.)
Ans. एक विद्युत धनात्मक अधातु का नाम हाइड्रोजन | Hydrogen (H) ] है।

8. मेंडेलीफ के आवर्त नियम एवं आधुनिक आवर्त नियम में अन्तर लिखिए। (Write down the difference between Mendelice's periodic law and modern periodic law.)
 Ans. मेंडेलीफ के आवर्त नियम एवं आधुनिक आवर्त नियम में अन्तर : मेंडेलीफ का आवर्त नियम परमाणु द्रव्यमान पर आधारित है जबकि आधुनिक आवर्त नियम में परमाणु संख्या को आधार माना गया है। 

9. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने आवर्त और वर्ग है ? (llow many periods and groups are there in modern long form of period table?) 
Ans. आधुनिक आवर्त सारणी के दीर्घ रूप या प्रवर्तित आवर्त सारणी में सात आवर्त और 18 वर्ग (Groups) है। 

 10. Li, Na और K को आयनीकरण ऊर्जा के बढ़ते क्रम में सजाइए। ( Arrange Li, Na,and K in increasing order of their ionization energy.)
Ans. आयनीकरण ऊर्जा के बढ़ते क्रम में रखने पर K< Na< Li

11.17 वें वर्ग में सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व कौन है? (Which is the most electronegative element of group 17?)
Ans. फ्लोराइन (Fluorine)(F)

12. किस हैलोजन की विद्युत ऋणात्मकता सबसे कम है? (Which halogen has lowest electronegativity?)

Ans. आयोडीन (lodine) (I) सबसे कम विद्युत ऋणात्मक है।

Q 13. आवर्त सारणी में 18वें वर्ग के एक तत्व का नाम लिखिए। (Name any one element of 18th group of the periodic table.)
 Ans. 18 वें वर्ग का एक तत्व हिलियम है।

Q 14. क्षारीय मृदा धातु का एक उदाहरण लिखिए। (Give an example of an alkaline earth metal.)
Ans. Magnesium (Mg), Calcium (Ca) Barium (Ba) ये तीन तत्व Alkaline Earth element हैं। 

15. द्वितीय आवर्त में स्थित सर्वाधिक ऑक्सिकारक तत्व का नाम लिखिए। (Write down the name of most oxidising element which resides in second period.)

Ans. फ्लोरीन [Fluorine (F) ]

० 16. क्षारीय मृदा धातुएँ आवर्त सारणी के किस वर्ग में स्थित हैं ? (The alkaline earth metals are placed in which group of the periodic table?)

Ans. द्वितीय वर्ग में।
17.आवर्त सारणी में विद्युत ऋणात्मकता किस प्रकार परिवर्तित होती है ? (Mention how electronegativity changes along the groups in periodic table.)

Ans.आवर्त सारणी के किसी वर्ग (Group) में ऊपर से नीचे आने पर तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता क्रमशः घटती जाती है।


2 marks question 
1. एक तत्व A की द्रव्यमान संख्या 23 और न्यूट्रानों की संख्या 12 है। आवर्त सारणी में इसका स्थान कहाँ है ? (An element has mass number 23 and has 12 number of neutrons. What is its position in the periodic table.)

Ans. मात्रा संख्या = 23 न्यूट्रान संख्या = 12
इलेक्ट्रॉनों की संख्या 23 – 12 = 11
इलेक्ट्रॉन विन्यास 2, 8, 1
यह पहला वर्ग और तीसरे आवर्त में रखा जायेगा क्योंकि इसमें कक्षों की संख्या तीन है और अंतिम कक्ष में एक इलेक्ट्रॉन है।

2. डोबरेनर का 'त्रियक का नियम' क्या है ? (What is Dobereiner's law of triad?)

Ans. डोबरेनर (Dobereiner's Triad) :- - सन् 1817 ई० में डोबरेनर ने अपने 'त्रियक का नियम' का प्रतिपादन किया, जिसके अनुसार समान गुण एवं परमाणु भार वाले तत्त्व तीन-तीन के समूह में रखे गए, जिन्हें त्रियक (Triads) कहते हैं। उनके अनुसार प्रथम एवं तृतीय परमाणु का औसत परमाणु भार मध्य में स्थित तत्वों का परमाणु भार होता है।

3. डोबरेनर का सिद्धांत सफल क्यों नहीं हुआ ? (Why Dobereiner's law was not successful?) 
Ans. डोबरेनर के सिद्धान्त का खण्डन (Rejection of Dobereiner's Theory) :
1. 'त्रियक' का सिद्धान्त केवल कुछ ही तत्वों तक सीमित था।
2. कुछ तत्त्वों का परमाणु भार प्रायः एक ही था।
3. इस सिद्धान्त के अनुसार कुछ असंमान गुण वाले तत्त्व एक ही समूह में आते हैं।

4. न्यूलैण्ड का अष्टक नियम क्या है? (What is Newland's Octave rule?)

Ans. न्यूलैण्ड का अष्टक नियम (Newland's Octave Law) - सन् 1864 ई. में अंग्रेज वैज्ञानिक ए. आर. न्यूलैण्ड ने तत्वों के वर्गीकरण के लिए अपने अनुसंधानों से यह पाया कि संगीत के सुरों (सा, रे, गा, मा, पा, धा, नी, सा) की तरह तत्वों को परमाणु भार के क्रम में सजाने पर प्रत्येक आठवाँ तत्व का गुण, प्रथम तत्त्व के गुणों से समानता रखता है। इसे अष्टक नियम कहा गया। 

5. आवर्तता क्या है? (What is periodicity?)
Ans. आवर्त सारणी में किसी आवर्त में बायीं ओर से दायीं ओर चलने पर तत्वों के गुणों में क्रमिक रूप से परिवर्तन होता है और अगले आवर्त से गुणों की पुनरावृत्ति होती है। इस लक्षण को तत्वों के गुणों की आवर्तता (Periodicity of properties) कहते हैं।

 6. किसी आवर्त तथा वर्ग में आयनीकरण ऊर्जा कैसे बदलती है ? (How does the ionisation energy change along a period and a group?)
Ans. किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर परमाणु संख्या में वृद्धि के साथ आयनीकरण ऊर्जा में भी वृद्धि होती है क्योंकि इलेक्ट्रॉनों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से नाभिक का आवेश भी बढ़ता जाता है। साथ ही परमाणु का आकार घटता है। किसी वर्ग में उपर से नीचे जाने पर परमाणु का आकार बढ़ता है अतः इलेक्ट्रॉन पर लगने वाला नाभिक का बल कमजोर होने लगता है जिसके कारण आयनीकरण ऊर्जा भी घटती जाती है।

 7. आयनीकरण ऊर्जा किसे कहते हैं? (What is ionization energy?)

Ans. आयनीकरण ऊर्जा (Ionization Energy) :- 'किसी विलगित गैसीय परमाणु में सबसे कमजोर बल से बंधे इलेक्ट्रॉन को निष्कासित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा आयनीकरण ऊर्जा (Ionization Energy )कहलाती है। इसे प्रथम आयनीकरण ऊर्जा भी कहते हैं।

8. रासायनिक सक्रियता क्या है? (What is chemical reactivity?)

Ans. किसी तत्व की रासायनिक सक्रियता उस तत्व के परमाणु द्वारा रासायनिक संयोजन में इलेक्ट्रॉनों का त्याग या ग्रहण करने की क्षमता को कहते हैं।

9. आवर्त एवं वर्ग से आप क्या समझते हैं ? (What do you mean by periods and groups ? )
 या, आवर्त एवं वर्ग की परिभाषा लिखिए। (Or. Define periods and groups.)
 Ans. आवर्त (Periods) : तत्वों को परमाणु भार के बढ़ते क्रम में क्रमबद्ध करने पर कुछ क्षैतिज कतारें प्राप्त हुई, जिन्हें आवर्त कहा गया।
वर्ग (Groups ) : आवर्त नियम के अनुसार तत्वों को परमाणु भार के वृद्धि क्रम में क्षैतिज कतारों में सजाने पर समान गुण वाले तत्व एक ही उर्ध्वाधर स्तम्भ में उपस्थित रहते हैं। इन उर्ध्वाधर स्तम्भों को वर्ग कहते हैं।

10. हैलोजेन क्या है? हैलोजेन के परमाणु आकार वर्ग में कैसे बदलते हैं? (What is halogen?How the atomic size of halogens change in the group?)

Ans. हैलोजेन (Halogen): आवर्त सारणी के 17 वें वर्ग के अन्तर्गत कुल 5 तत्व हैं। ये तत्व फ्लोरीन (F) क्लोरीन (CI), ब्रोमीन (Br). आयोडीन (I) तथा एस्टेटाइन (At) हैं। प्रत्येक के संयोजी शेल (Valence-shell ) में 7 electrons पाये जाते हैं। ये तत्व हेलोजेन्स (Halogens) कहलाते हैं क्योंकि ये क्षारीय धातुओं के साथ लवण उत्पन्न करते हैं। हेलोजेन्स (Halogens) शब्द का अर्थ ग्रीक भाषा में लवण उत्पादक है।

17 वें वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर परमाणु आकार में वृद्धि होती है।
 परमाणु को बढ़ते हुए क्रम में सजाने पर F<CI< Br<I होता है।

11.हैलोजेन के नाम और उनकी भौतिक प्रकृति को लिखिए। (State the name and physical nature of halogens.) 
Ans. आवर्त सारणी के 17 वें वर्ग के अन्तर्गत आने वाले तत्व फ्लोरीन (F), क्लोरीन (Cl),ब्रोमीन, आयोडिन तथा एस्टेटाइन (AI) आदि हैलोजेन के नाम हैं। इनमें से फ्लोरीन और क्लोरीन गैस, ब्रोमीन द्रव, आयोडीन ठोस हैं जबकि एस्टेटाइन कृत्रिम रूप से तैयार रेडियो सक्रिय (Radioactive) पदार्थ है।

Long question 

1.किसी तत्व के एक परमाणु की आयनिक ऊर्जा का क्या अर्थ है ? 
Li, Rb, K, Na को आयनिक ऊर्जा के बढ़ते क्रम में सजाइए। (What is a meant by lonisation energy of an atom of an element? Arrange Li, Rb, K, and Na in the increasing order of their lonisation energy.)

Ans. आयनीकरण ऊर्जा (lonization Energy ) :- 'किसी विलगित गैसीय परमाणु में सबसे कमजोर बल से बंधे इलेक्ट्रॉन को निष्कासित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा आयनीकरण ऊर्जा (Ionization Energy) कहलाती है। इसे प्रथम आयनीकरण ऊर्जा भी कहते हैं।

आयनिक ऊर्जा के बढ़ते क्रम में,
Rb<K< Na<Li 

2. आधुनिक दीर्घ आवर्त सारणी में किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर किसी तत्व के निम्नलिखित गुणों में क्या परिवर्तन होता है? (What changes do take place in the following properties of the elements when one moves from upward to downward in the modern long form of periodic table?) (i) परमाणु का आकार ( Size of the atom) (ii) धात्विक एवं अधात्विक गुण (metallic and non metallic properties) (iii) विद्युत ऋणात्मकता (Electronegativity)

Ans. परमाणु का आकार (Atomic Size) : किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्व के परमाणु का आकार बढ़ता जाता है। प्रथम वर्ग में Li परमाणु का आकार सबसे छोटा और उसकी तुलना में पोटैशियम (K) का परमाणु आकार बड़ा होता है। साँतवें वर्ग में फ्लोरीन का परमाणु आकार छोटा और आयोडॉन का परमाणु आकार बड़ा होता है।


धात्विक एवं अधात्विक गुण (Metallic and non-metallic character) : आवर्त सारणी के किसी धातु वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्व के धात्विक गुण में वृद्धि हो जाती है और अधात्विक गुण में कमी हो जाती है।

वर्ग 1 A में लिथियम (Li) का धात्विक गुण सबसे कम और अधात्विक गुण सोडियम की तुलना में अधिक होता है।
 विद्युत ऋणात्मकता: किसी अधातु वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्वों के विद्युत ऋणात्मक गुण (अथवा उनके अधात्विक गुण) घटते हैं।

वर्ग 17 के तत्व
F- सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक
Cl
Br
I -सबसे कम विद्युत ऋणात्मक

3. X, Y और Z तत्वों की परमाणु संख्या क्रमशः 17, 18 और 19 हैं। (The atomic numbers of the elements X, Y and Zare 17, 18 and 19 respectively.)

(i) किस तत्व की विद्युत ऋणात्मकता सबसे अधिक है? (Which element has the highest electronegativity?)

(ii) संशोधित मेंडेलीफ की आवर्त सारणी के किस वर्ग में तत्व 'Z' है ? (To which group of the modified Mendeleef's periodic table does the element Z belong?) 
(iii) तत्व Y की संयोजकता क्या है? (What is the valency of the element Y? )

Ans.
(i) X तत्व की विद्युत ऋणात्मकता (electro-negativity) सबसे अधिक है। 
(ii) Z (2, 8, 8, 1 ) के सबसे बाहरी कक्ष (orbit) में | Electron है। अत: यह आवर्त सारणी (Periodic Table) के प्रथम वर्ग (Group) में है। 
(iii) Y का इलेक्ट्रॉन विन्यास (2, 8, 8) है। अतः इसकी संयोजकता (Valency) 0 है। 

4. ‘मेंडलीफ की आवर्त सारणी की तुलना में दीर्घ आवर्त सारणी को ज्यादा मान्यता प्राप्त है - इसके तीन कारणों को लिखें। (Or, “Long periodic table is more acceptable than Mendeleev's periodic table"-mention three causes of it.)

Ans. मेंडलीफ की आवर्त सारणी की तुलना में लम्बे आवर्त सारणी को ज्यादा मान्यता प्राप्त है। इसके निम्नलिखित कारण हैं:-

(i) दीर्घ आवर्त सारणी में तत्वों को उनके परमाणु क्रमांक के अनुसार सजाया गया है। इन तत्वों की स्थिति का सीधा सम्बन्ध उनके परमाणुओं के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास से है। अतः यह एक आदर्श प्रबन्धन है।
(ii) इसमें तत्वों के रासायनिक गुणों में समानता, भिन्नता तथा अन्य क्रमिक परिवर्तनों का स्वयं ही आभास हो जाता है।
(iii) इस सारणी को याद करना सरल है।

5.किन गैसों को 'आदर्श गैस' कहते हैं? आवर्त सारणी में उनके स्थान की विवेचना करें।(Which gases are called 'Noble gas'? Discuss their position in the periodic table.) 1+2 =3

Ans. हीलियम (He) नियान (Ne) आर्गन (Ar) क्रिप्टान (Kr) जेनॉन (Xe) एवं रेडान (Rn) ये छ: निष्क्रिय गैसीय तत्व हैं, जिन्हें अब आदर्श गैसीय तत्व (Nobel elements) कहते हैं।

ये आदर्श गैसीय तत्व एक परमाणविक (Mono atomic) है। ये अन्य तत्वों से रासायनिक प्रतिक्रिया करने की कोई प्रवृत्ति नहीं रखते हैं। इसलिए इनकी संयोजकता शून्य (0) है अतः इन्हें निष्क्रिय तत्व नाम दिया जाता है। इन तत्वों को आवर्त सारणी के एक अलग वर्ग '18' में रखा गया है। जिसे शून्य वर्ग कहते हैं।

★6. दायें स्तम्भ को बायें स्तम्भ से मिलाइए : (Match the right column with the left column:)




7.परमाणु स्थायी कब होते हैं? अष्टक से आप क्या समझते हैं? हाइड्रोजन की क्या प्रवृत्ति होती है ? निष्क्रिय गैसों को छोड़कर बाकी सभी तत्वों के बाहरी कक्ष में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है ? (When atoms become stable? What do you mean by octet? What is the nature of hydrogen? What are the number of electrons in the outermost orbit of the elements other than inert gases?)

Ans. किसी परमाणु की सबसे बाहरी कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 8 हो जाने पर परमाणु स्थायी हो जाता है। परमाणु के बाहरी कक्ष में 2 इलेक्ट्रॉन हो जाने पर भी परमाणु स्थायी बनता है यदि वह कक्ष परमाणु का बाहरी कक्ष (K-shell) हो।

• आठ इलेक्ट्रॉन के समूह को अष्टक (Octet) कहते हैं।
• हाइड्रोजन अपने बाहरी कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन बनाने की प्रवृत्ति रखता है, अर्थात हाइड्रोजन हीलियम (He) की स्थिति प्राप्त करने की प्रवृत्ति रखता है। 
• निष्क्रिय गैसों को छोड़कर सभी तत्वों के परमाणुओं के बाहरी कक्ष में इलेक्ट्रॉन की संख्या 8 से कम होती है अर्थात वे अस्थायी होते है।







पाठ-8.2








8.2. रासायनिक बंधन

1. साधारण रूप से आयनिक यौगिक किस अवस्था में होते हैं? (Generally ionic com - pounds are present in which state.)

Ans. रवादार ठोस (crystalline solid)

2. किसी ठोस में आयनों को बाँध कर रखने वाले आकर्षण बल को क्या कहते हैं? (The attraction force which binds the ions in a solid is called?)

Ans. रासायनिक बंधन (chemical bond)

3. विद्युत संयोज्य बन्धन कैसे बनते हैं ? (How is an electrovalent bond created?)

Ans. एक परमाणु से दूसरे परमाणु में इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से।

4. CaO का निर्माण किस बंधन द्वारा होता है। (CaO is formed due to which bonding ?)

Ans. विद्युत संयोजी बंधन ।

5. अधिकांश सह-संयोज्य यौगिक साधारणतः किस अवस्था में रहते हैं ? (Generally in which state most of the covalent compounds are there?)

Ans. द्रव, गैस या वाष्पशील ठोस।

6. CCI4 विद्युत का चालन क्यों नहीं करता है? (Why CCI4 does not conduct electricity?)

Ans. ये सह-संयोज्य यौगिक है इसका आयनीकरण नहीं होता।

7. धातु परमाणु अक्सर किस प्रकार का आयन बनाते हैं? (Metal atoms generally produce which type of ion.)

Ans. धनायन ।

8. क्षारीय धातुओं की संयोजकता क्या है ? (What is valency of alkaline metals?) 
Ans. क्षारीय धातुओं (Alkaline metals) की संयोजकता (Valency) 1 होती है।

9, मैग्नेशियम की परमाणु संख्या 12 है। Mg++आयन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्या है? (The atomic number of magnesium is 12 .What is the mumber of electrons in Mg++?)

Ans. Mg++आयन में इलेक्ट्रॉन की संख्या 10 है।

10. एक द्रव और एक ठोस प्रत्येक का सह संयोजी यौगिक का उदाहरण दीजिए। (Give one example each of a liquid and a solid covalent compound.)

Ans. द्रव सह संयोजी यौगिक अल्कोहल, और जल (H2O) तथा ठोस सहसयोगी यौगिक चीनी, नेफ्थलीन इत्यादि है।

11. दैनिक जीवन में प्रयुक्त एक सह-संयोजी यौगिक का नाम बताएँ। (Name a co-valent compound used in our daily life.) 
Ans. दैनिक जीवन में प्रयुक्त एक सह-संयोजी यौगिक का नाम: जल ।

 12. दैनिक जीवन में प्रयुक्त एक विद्युत संयोजी यौगिक का नाम लिखिए। (Write the name of an electro-valent compound used in daily life.)
 Ans. दैनिक जीवन में प्रयुक्त एक विद्युत संयोजो यौगिक का नाम: साधारण नमक (NaCl) है।

13. सह-संयोजी एवं विद्युत संयोजी यौगिकों में किसका गलनांक अधिक होता है? (Between co-valent and electro-valent compound which has higher melting point?)
 Ans. विद्युत संयोजी यौगिकों का गलनांक अधिक होता है।

14. जल सह-संयोजी यौगिक है या विद्युत संयोजी ? (Whether water is co-valent or electro valent compound?)

Ans. जल एक सह-संयोजी यौगिक (co-valent compound) है।

15. किस प्रकार के यौगिकों में समावयवता का गुण पाया जाता है? (Which type of compounds represent isomerism?)

Ans. सह-संयोजी यौगिकों (Co-valent compounds) में समावयवता का गुण पाया जाता है।

★ 16. एक सह संयोजी यौगिक का नाम बताएँ, जिसका जलीय घोल विद्युत का सुचालक है। (Name one covalent compound whose aquous solution is a good conductor of electricity.)
 Ans. HCl का जलीय घोल विद्युत का सुचालक है।

★ 17. विद्युत संयोजी यौगिक का एक गुण लिखिए। (Mention a property of electrovalent compound.) 
Ans. इनमें आयनीकरण की क्रिया होती है। अर्थात् ये जल में घुलकर आयनों में टूट जाते हैं।

★ 18. त्रिबंध वाले एक यौगिक का नाम लिखिए। (Name a compound having triple bond..) 
Ans. एसीटिलीन (Acetylene)

★ 19. कार्बनिक घोलकों में CaCl2और CHCl3, में से कौन घुलनशील है ? (CaCl2 or CHCl3 which one is soluble in organic solvent?)
Ans. CHCI3

★ 20. F2 अणु का लुइस डॉट संरचना लिखिए। (F = 9) (Draw Lewis dot diagram of F2 molecule. (F = 9)



21. अमोनिया का इलेक्ट्रॉन डाट संरचना प्रस्तुत करें तथा प्रयुक्त संयोजकता का नाम लिखिए। (Give the dot structure of ammonia and mention the type of valency involved.)

Ans. अमोनिया (NH3) का इलेक्ट्रॉन डाट संरचना:



संयोजकता का नामः सह संयोजकता (Covalency)


22.ठोस अवस्था में आयनिक यौगिक विद्युत के चालक नहीं होते हैं क्यों? (In solid state the ionic compounds do not conduct electricity. Why?)

Ans. ठोस अवस्था में आयनिक यौगिक विद्युत के सुचालक नहीं होते क्योंकि इनमें मौजूद विपरीत धर्मी आयन, स्थिर विद्युत आकर्षण बल के द्वारा परस्पर तीव्र आकर्षण से बंधे रहते हैं। ये आयन केलास रचना में बंध कर स्थिर बने रहते हैं। गतिशील और मुक्त आयन या इलेक्ट्रॉन नहीं रहने के कारण ये विद्युत का चालन नहीं कर पाते हैं।

23. अष्टक नियम क्या है? (What is octet rule?)

Ans. अष्टक नियम (Octet Rule or Rule of eight) :- किसी रासायनिक प्रतिक्रिया में प्रत्येक परमाणु अपने सबसे बाहरी कक्ष में आठ इलेक्ट्रॉन की पूर्ति करके अपने निकटतम निष्क्रिय गैस की अवस्था को प्राप्त करने की प्रवृति रखता है। यानि अपना अष्टक पूर्ण करना चाहता है।

24. द्वैत-नियम का उल्लेख करें। (State rule of duplet.)

Ans. द्वैत-नियम (Rule of duplet ) :- हीलियम तथा इसके आस-पास के कुछ तत्व जैसे H, Li, Be रासायनिक प्रतिक्रिया में अपने सबसे बाहरी कक्ष में 2 इलेक्ट्रॉन की पूर्ति करके हीलियम की तरह स्थायी रचना की प्राप्ति करते हैं। यानि अपना द्वैत या युग्मक (Duplet) पूर्ण करना चाहते हैं। 

25. रासायनिक बंधन क्या है? (What is chemical bond?)

Ans. किसी अणु में परमाणुओं को बांधकर रखनेवाले बल को रासायनिक बंधन (chemical bond)कहते हैं।

26. रासायनिक बंधन कितने प्रकार के होते हैं ? (How many kinds of chemical bonding are there?)

Ans. रासायनिक बंधन दो प्रकार के होते हैं:

(i) वैद्युत संयोजक बंधन (Electrovalent Bond), (ii) सह-संयोजक बंधन (Co-valent Bond) । 

27. सह-संयोजक बन्धन का उदाहरण सहित परिभाषा लिखिए। (Define co-valent bond with examples.)

Ans. सह-संयोजक बंधन (Co-valent bond) : जब दो परमाणुओं के बीच वाह्यतम कक्षों में इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी होती है और इसके फलस्वरूप जो रासायनिक बंधन बनता है, उसे सह-संयोजक बंधन (Co-Valent bond) कहते हैं।

एक ही अधातु के दो परमाणुओं के बीच या दो विभिन्न अधातुओं के परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी होती है और इनके बीच सह-संयोजक बंधन बनता है।

उदाहरण : जल (H2O) एवं HCI के अणुओं के बीच बनने वाला बंधन ।

28. सह-संयोजकता से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by co-valency?)

Ans. सह-संयोजकता (Co-valency): परमाणुओं द्वारा निकटतम निष्क्रिय गैसों की संरचना प्राप्त करने के लिए अपने वाह्यतम कक्ष में एक या एक से अधिक इलेक्ट्रॉन की साझेदारी कर आपस में संयुक्त होने की क्षमता को सह-संयोजकता कहते हैं। जैसे- हाइड्रोजन के अणु H2 का गठन।

29.विद्युत संयोजक बंधन से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए (What do you mean by electro-valent bond? Define with example.)
Ans. विद्युत संयोजक बंधन (Electro-valent bond) : जब एक परमाणु से दूसरे परमाणु में इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरित होने से उन दोनों परमाणुओं के बीच बंधन बनता है, तो उसे विद्युत संयोजक बंधन (electrovalent hond) कहते हैं। इस बंधन के फलस्वरूप बने यौगिक विद्युत संयोजक यौगिक कहलाते हैं। इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के फलस्वरूप प्राप्त आयनों की सबसे बाहरी कक्ष की इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था निष्क्रिय गैसों की भाँति स्थायी बन जाती है। उदाहरण के लिए सोडियम एक धातु है और क्लोरीन एक 1 अधातु । सोडियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया कराने पर सोडियम परमाणुओं से इलेक्ट्रॉन निकलकर क्लोरीन परमाणुओं में चले जाते हैं। इसके फलस्वरूप सोडियम और क्लोरीन के बीच विद्युत संयोजक बंधन बनता है।

30."NaCl विद्युत संयोजी यौगिक है परन्तु CCI4 एक सह-संयोजी यौगिक है" क्यों? व्याख्या कीजिए। (NaCl is an electro-valent compound but CCl4, is a co-valent compound" Explain why?) 

Ans. (i) NaCl एक विद्युत संयोजी यौगिक (Electro-valent compound) है क्योंकि Sodium और Chlorine आपस में एक-एक Electron का आदान-प्रदान करते हैं। 
(ii) CCI, एक सह-संयोजी यौगिक (Co-valent Compound) है क्योंकि इसमें Electron की साझेदारी होती है।

31.निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत संयोजी एवं कौन सा सह संयोजी यौगिक हैं? अपने की व्याख्या कीजिए।

(i) कैल्सियम ऑक्साइड (CaO) (ii) नाइट्रोजन अणु (N) (iii) (CCI4) (iv) पोटैसियम ब्रोमाइड (KBr) [Which one of the following compounds are electro-valent and which ones are co-valent? Explain your answer. (i) Calcium (ii) Nitrogen molecule (iii) Chloroform (iv) Potassium bromide. /

Ans. (i) कैल्सियम ऑक्साइड (CaO) : कैल्सियम (2, 8. 8. 2) एवं ऑक्सीजन (2. 6) के आपस में रासायनिक संयोग के समय कैल्सियम के वाह्यतम कक्ष से 2 इलेक्ट्रॉन ऑक्सीजन के वाह्यतम कक्ष में स्थानान्तरित होते हैं। इस प्रकार दोनों आपस में विद्युत संयोजी बंध के द्वारा बँध जाते हैं और कैल्सियम ऑक्साइड की उत्पत्ति होती है। यहाँ कैल्सियम ऑक्साइड एक विद्युत संयोजी यौगिक है।

(ii) नाइट्रोजन अणु (N2) : नाइट्रोजन (2, 5) के वाह्यतम कक्ष में 5 इलेक्ट्रॉन होते हैं। अतः स्थायी संरचना प्राप्त करने के लिए नाइट्रोजन के दो परमाणु आपस में 3-3 इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करके अपने-अपने वाह्यतम कक्ष में 8 इलेक्ट्रॉन पूरा करते हैं। इस प्रकार नाइट्रोजन परमाणुओं के मध्य सह संयोजी बंध की स्थापना होती है। अतः नाइट्रोजन अणु एक सह-संयोजी अणु हैं।

(iii)  (CCl4) : कार्बन (2, 4) एवं क्लोरीन (2.8, 7) के वाह्यतम कक्ष में क्रमशः 4 एवं 7 इलेक्ट्रॉन होते हैं। अत: आपस में रासायनिक संयोग के समय कार्बन का एक परमाणु क्लोरीन के चार परमाणुओं से एक-एक इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करके अपने-अपने वाह्यतम कक्ष में 8-8 इलेक्ट्रॉन पूरा करके स्थायी संरचना प्राप्त करते हैं। इस प्रकार दोनों के परमाणुओं के मध्य विद्युत संयोजी बंध की स्थापना होती है। अतः क्लोरोफार्म एक सह संयोजी यौगिक है।

(iv) पोटैशियम ब्रोमाइड (KBr) : पोटैशियम ब्रोमाइड के गठन के समय पोटैशियम परमाणु कक्ष से इलेक्ट्रॉन का स्थानान्तरण, ब्रोमीन परमाणु के वाह्यतम कक्ष में होता है। इस प्रकार दोनों परमाणुओं के मध्य विद्युत संयोजी बंध की स्थापना होती है। अतः पोटैशियम ब्रोमाइड एक विद्युत संयोजी यौगिक है। के वाह्यतम

★ 32. लुईश की धारणा के अनुसार सहसंयोजी बन्धन किस प्रकार गठित होता है, एक उदाहरण देकर लिखिए। (Write with an example how according to Lewis concept a covalent bond is formed.)

Ans. लूईस के अनुसार के अनुसार, “प्रतिक्रिया में भाग लेने वाले सभी परमाणु यदि समान आवेश वाले तथा समधर्मी हो तो ऐसे परमाणु प्रतिक्रिया में अपने बाहरी कक्ष के इलेक्ट्रॉन की पारस्परिक साझेदारी करते हैं। इस साझेदारी के फलस्वरूप इलेक्ट्रॉन का जोड़ा बनता है जो एक या एक से अधिक हो सकता है। दोनों प्रतिकारक इस जोड़े को समान अधिकार से व्यवहार करते हुऐ अपने निकटतम निष्क्रिय तत्व के इलेक्ट्रान विन्यास की रचना प्राप्त करके स्थायित्व (stability) ग्रहण करते हैं। इस समय परमाणु केन्द्रक अप्रभावित रहता है।

उदाहरण : मिथेन (CH4) के अणु का बनना - मिथेन के एक अणु का निर्माण कार्बन का एक परमाणु और हाइड्रोजन के चार परमाणुओं के बीच सह संयोजक बंधन द्वारा होता है।





पाठ-3







*वाष्प घनत्व (Vapour density) - समान ताप एवं दाब पर कोई गैस अपने समान आयतन वाले हाइड्रोजन गैस की तुलना में जितना गुना भारी होता है उसे उस गैस का वाष्प घनत्व या आपेक्षिक घनत्व (Vapour density या Relative density) कहते हैं।




















Short question -1 mark

2 mark questions






पाठ-4





*1.रैखिक प्रसार गुणांक क्या है? (What is co-efficient of linear expansion ?)
 Ans. रैखिक प्रसार गुणांक (Co-efficient of linear expansion) :- इकाई लम्बाई वाली छड़ में एक इकाई तापक्रम की वृद्धि होने से, छड़ की लम्बाई में जो वृद्धि होती है, उसे रैखिक प्रसार गुणांक (c.) कहते हैं।

2. किसी द्रव का आभासी प्रसार किसे कहते हैं ? (Vhat is apparent expansion of a liquid?) 
Ans. द्रव को किसी बर्तन में रखकर गर्म करना पड़ता है, जिससे द्रव के साथ-साथ बर्तन का भी प्रसार होता है। बर्तन में प्रसार होने से उसका भीतरी आयतन बढ़ता है, जिससे द्रव का तल सही वृद्धि नहीं दर्शाता है। इस अवस्था में द्रव के प्रसार को आभासी प्रसार कहते हैं।

*3. द्रव के आभासी प्रसार और वास्तविक प्रसार में क्या सम्बन्ध होता है ? (What is the relation between real and apparent expansion of a liquid?)

Ans. द्रव के आभासी प्रसार में बर्तन का प्रसार जोड़ने पर द्रव का वास्तविक प्रसार मिलता है। द्रव का वास्तविक प्रसार = द्रव का आभासी प्रसार बर्तन का प्रसार ।

Vvi4. उष्मीय चालकता किन बातों पर निर्भर करता है? (On which factors the thermal conductivity depends? )

Ans. उष्मीय चालकता चार बातों पर निर्भर करता है -

(1) तापमान में अन्तर (2) अनुप्रस्थ परिच्छेद का क्षेत्रफल (3) धातु की लम्बाई (4) प्रवाह के समय पर

**5 . विशिष्ट उष्मीय प्रतिरोध किसे कहते हैं? (What do you mean by specific thermal resistance?) 
Ans. यदि चालक की लम्बाई 1 cm. तथा उसका अनुप्रस्थ काट (Cross-section) 1sq.cm. हो, तो उत्पन्न प्रतिरोध, विशिष्ट उष्मीय प्रतिरोध कहलाता है।

6. गैस के दबाव प्रसार गुणांक की परिभाषा दें। (Define pressure coefficient of gas. ) 
Ans. गैस का दबाव प्रसार गुणांक (Pressure Coefficient of a gas) :-किसी दी हुई मात्रा वाली स्थिर आयतन की गैस के तापक्रम में इकाई वृद्धि की जाए तो उसके गैस दबाव में वृद्धि होती है। अब दबाव में वृद्धि और O°C पर के दबाव के अनुपात को गैस का दबाव प्रसार गुणांक कहते हैं।

**7."द्रवो में आभासी प्रसार गुणांक होता है लेकिन गैसों में नहीं" स्पष्ट करें। ("Liquids have apparent co-efficient of expansion but gases do not" explain.)

Ans. द्रवों को किसी पात्र में रखकर गर्म करने पर द्रव और पात्र दोनों में प्रसार होता है। अतः प्रसारित द्रव पात्र के आन्तरिक आयतन को भी भरता है जिसके फलस्वरूप द्रव में हुआ वास्तविक प्रसार अस्पष्ट रहता है लेकिन गैसों के क्षेत्र में गैस की तुलना में पात्र में प्रसार नगण्य होता है जिसका गैस के वास्तविक प्रसार पर कोई असर नहीं पड़ता।

अतः द्रवों में आभासी प्रसार होता है लेकिन गैसों में नहीं।










1-किसी पदार्थ का उष्मीय प्रसार किन बातों पर निर्भर करता है ? (On which factors the thermal expansion of a matter depends?)
Ans. पदार्थ की प्रकृति, उष्मा की मात्रा और उसके आकार पर निर्भर करता है।

***2- लकड़ी या लकड़ी की बुरादा में किसकी उष्मीय चालकता सबसे अधिक है। (Which has higher thermal conductivity-wood or saw dust ?)
Ans. लकड़ी के उष्मीय चालकता लुकड़ों का बुरादा (Wood dust) की उष्मीय चालकता से अधिक है। 

**3. चांदी, सोना, लोहा और ताँबा में किसका रैखिक प्रसार गुणांक सबसे अधिक है? (Among silver, Gold, iron and copper, which has highest value of co-efficient of linear expansion ?)

Ans. चाँदी।

**4. रैखिक प्रसार गुणांक और क्षेत्रीय प्रसार गुणांक में क्या सम्बन्ध है ? (How is coefficient of linear expansion related to co-efficient of surface expansion?)

Ans. क्षेत्रीय प्रसार गुणांक, रैखिक प्रसार गुणांक का दो गुणा होता है। 

**5. आयतन प्रसार गुणांक और रैखिक प्रसार गुणांक में सम्बन्ध बताएं। (Write down the relation between co-efficient of volume expansion and co-efficient of linear expansion?)
 Ans. γ = 3α आयतन प्रसार गुणांक, रैखिक प्रसार गुणांक का तीन गुणा होता है।

6. एक ऐसे उपकरण का नाम लिखें, जो तापक्रम को स्वतः नियंत्रण करता है। (Write the name of an instrument which automatically controls temperature?)

Ans. थर्मोस्टेट (Thermostat)।

7.द्रव के वास्तविक प्रसार और आभासी प्रसार में क्या सम्बन्ध है? (What is the relation between real and apparent expansion of a liquid?)

Ans. द्रव का वास्तविक प्रसार द्रव का आभासी प्रसार बर्तन का प्रसार

8. धातुओं और अधातुओं में से किस पदार्थ की उष्मीय चालकता अधिक होती है? (Among metals and non-metals which has highest thermal conductivity?)

Ans. धातुओं की।

** 9. एक सुचालक अधातु का नाम लिखें (Name a good conductor non-metal.)

Ans. ग्रेफाइट। 

10. भोजन बनाने वाले बर्तन ताँबा या एल्यूमीनियम के बनाये जाते हैं, क्यों? (Utensils for cooking are made up of copper or aluminium. Why?)

Ans. तांबा और एल्यूमीनियम की उष्मीय चालकता अधिक होती है तथा सस्ते होते हैं।

**11. किसी द्रव का वास्तविक प्रसार, द्रव जिस पात्र में रखा गया है, उस पात्र के प्रसार पर निर्भर करता है। (The real expansion of any liquid depends on the expansion of the vessel in which it is kept.)

Ans. असत्य।

**12. लोहा, इन्वर, ताँबा में से किसका रेखीय प्रसार गुणांक सबसे कम है ? (Among iron,invar and copper which one has the least coefficient of linear expansion?) 
Ans. मिश्र धातु इन्दर का रेखीय प्रसार गुणांक लोहा तथा ताँबा के अपेक्षा कम होता है।

**13.ठोस के रेखीय, तलीय तथा आयतन प्रसार गुणांक में सम्बन्ध लिखिए। (Write down the among the linear, surface and volume expansion coefficients of a solid.)



पाठ-8.3



3-धात्विक चालक और विद्युत विश्लेष्य पदार्थ में अन्तर लिखिए। 

Ans. धात्विक चालक एवं विद्युत विश्लेष्य में अन्तर

4-Short questions-:


1. एक अधातुई विद्युत चालक का नाम लिखो ?

Ans. ग्रेफाईट

2. एक विद्युत विश्लेष्य तथा एक नन-इलेक्ट्रोलाईट का नाम बताओ
 Ans. सोडियम क्लोराईड, ग्लूकोज ।

3. विद्युत विच्छेदन की क्रिया के समय इलेक्ट्रोलाईट किस अवस्था में होने हैं ? 
Ans. पिघली या द्रव अवस्था में । 

4. कॉपर पर सिल्वर की इलेक्ट्रोप्लेटिंग करते समय इलेक्ट्रोलाईट तथा इलेक्ट्रोड का नाम बताओ ?
 Ans. इलेक्ट्रोलाईट - सिल्वर नाईट्रेट, कापर प्लेट - कैथोड, सिल्वर प्लेट - एनोड । 

 5. कॉपर की इलेक्ट्रोप्लेटिंग के समय इलेक्ट्रोलाइट का नाम -लिखो ? 
 Ans. कॉपर सल्फेट ( सल्फ्यूरिक एसिड से अम्लीय किया गया) । 
 6. एल्युमिनियम के विद्युत विच्छेदन में एल्युमिना की भौतिक दशा लिखो ? इसमें प्रयुक्त एनोड और कैथोड का नाम बताओ? 
 Ans. भौतिक अवस्था - द्रव अवस्था, एनोड - कार्बन छड़, कैथोड - गैस कार्बन 
 7.शुद्ध ताँबे के निष्कर्षण विद्युत-विच्छेदन का उपयोग होता है इसमें इलेक्ट्रोलाईट तथा इलेक्ट्रोड लिखो ।

Ans. इलेक्ट्रोलाईट - अम्लीय कापर सल्फेट का जलीय घोल ।

एनोड - अशुद्ध ताँबे की प्लेट । कैथोड - शुद्ध ताँबे की प्लेट ।

8.पीतल के चम्मच पर निकेल का विद्युत लेपन करने में शुद्ध _________एनोड और ______कैथोड के रूप में काम करता है ।

Ans. एनोड -निकेल, कैथोड -पीतल का चम्मच

9.सोना की इलेक्ट्रोप्लेटिंग में शुद्ध_______एनोड का काम करता है ____________________इलेक्ट्रोलाइट का काम करता है ।

Ans. (सोना, पोटैशियम आउरोसायनाईड)

10. क्या पारा इलेक्ट्रोलाइट है ? 

Ans. नहीं ।

5-व्याख्या करें-

पानी की इलेक्ट्रोलिसिस के दौरान पानी के साथ तनु सल्फ्यूरिक एसिड की कुछ बूंदें मिलाई जाती हैं।

Ans-


6-परमाणु और आयन में अन्तर लिखो ?

Ans-

7-विद्युत अविश्लेष्य पदार्थ का उदाहरण सहित परिभाषा लिखिए। 
Ans. विद्युत अविश्लेष्य पदार्थ (Non-electrolytes) : वे सभी यौगिक जिनकी गलित अवस्था या जलीय घोल (aqueous solution) से होकर विद्युत धारा का प्रवाहित होना सम्भव नहीं है, उन्हें विद्युत अविश्लेष्य पदार्थ कहते हैं।

जैसे : शुद्ध जल, केरोसीन, पेट्रोल, अल्कोहल, बेन्जीन , आदि।

Note:-
द्रवीभूत हाइड्रोजन क्लोराइड (HCl) विद्युत के लिए अचालक होता है पर इसके जलीय घोल से विद्युत
धारा प्रवाहित की जा सकती है।

8-चीनी के घोल में विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है, लेकिन सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल में हो सकती है। क्यों?




*Very Important Chart


9-लोहे के चम्मच पर निकल(Nickel) लेपन हेतु विद्युत लेपन विधि में एनोड एवं कैथोड के रूप में किसका उपयोग आवश्यक है? इलेक्ट्रोलाइट के रूप में क्या लिया जाता है?  [ M.P. 2009]  
Ans-
एनोड -
कैथोड-
इलेक्ट्रोलाइट-


10-प्लेटिनम इलेक्ट्रोड के उपयोग से अम्लीय जल का विद्युत विच्छेदन करते हैं तो कैथोड पर उत्पन्न होने वाले पदार्थ का नाम बताओ और एनोड पर उत्पन्न होने वाले पदार्थ का सूत्र लिखो । [M.P. 2008]

Ans-
कैथोड-
एनोड पर उत्पन्न होने वाले पदार्थ का सूत्र-

11-गैल्वेनाइज्ड लोहा का परिभाषा लिखिए। 


Ans-गैल्वेनाइज्ड लोहा - जब लोहे पर विद्युतलेपन विधि द्वारा जस्ता का लेपन कर दिया जाता है तो इस लोहे को कलई लोहा कहते हैं ।

Note:- इसका प्रयोग तार तथा बर्तन बनाने में किया जाता है, क्योंकि वह अन्य धातुओं से सस्ता है तथा इस पर जंग भी नहीं लगता ।




पाठ-8.4




















पाठ-8.5






Lesson-8.6












Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Class 11 HINDI NOTES

Madhyamik Hindi Notes

Class 9 Hindi notes