Class 7 HISTORY NOTES
Class 7 HISTORY NOTES
______________________________________________
Lesson-7
3(ग) सिलसिला किसे कहा जाता है ?
Ans-सिलसिला एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है श्रृंखला | विशेष रूप से, इसका अनुवाद "आध्यात्मिक वंशावली " के रूप में किया जा सकता है, जहां एक सूफी गुरु अपनी खिलाफत को अपने खलीफा , या आध्यात्मिक वंशज को हस्तांतरित करता है। उर्दू में सिलसिला का अर्थ गाथा है। प्रत्येक सूफी सम्प्रदाय या तारिका में एक सिलसिला होता है । सिलसिला की शुरुआत तारिका की दीक्षा से हुई , जो इस्लामिक पैगंबर मुहम्मद के समय की है ।
Lesson -8
Lesson -9
4-पश्चिम बंगाल की स्वायत्त शासन व्यवस्था के सम्बंध में एक लेख लिखिए ?
Ans- प्रत्यक्ष तौर पर शासन में भागीदारी करने को ही स्वशासन (स्वायत्त शासन) कहते है। "स्व का मतलब अपना और 'आयत्त' का मतलब अधीन है। साधारण जनता जहां पर स्वयं ही अपने अधीन शासन न व्यवस्था को स्वायत्तशासन (स्वशासन) कहते हैं। पश्चिम बंगाल में इस स्वायत्त शासन को दो से देखा जाता है शहर और नगर के क्षेत्र में नगरपालिका और गांव के क्षेत्र में पंचायत।पश्चिम बंगाल की पंचायत प्रणाली भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में ग्रामीण स्वशासन प्रणाली का मुख्य आधार है । पंचायत' शब्द की उत्पत्ति हिन्दी पंचायत से हुई है। प्राचीन भारत में पाँच सदस्यों वाली स्वशासी स्व-निर्भर ग्राम सभाओं को पंचायत कहा जाता था। आधुनिक काल में इस शब्द के साथ एक सामूहिक चेतना जुड़ी हुई है। 'पंचायत' शब्द का अर्थ 'पांच लोगों के लिए' हो गया। पंचायत प्रणाली वर्तमान में संवैधानिक मान्यता के बाद भारत गणराज्य में सरकार का तीसरा स्तर है। वर्तमान में ग्रामीण बंगाल पर केन्द्रित पश्चिम बंगाल में प्रचलित प्रशासनिक, लोक कल्याणकारी, न्यायिक एवं प्रतिनिधि स्वायत्तता प्रणाली पश्चिम बंगाल की पंचायत प्रणाली है।
Thanks sir
ReplyDeleteधन्यवाद महोदय
ReplyDelete