HS HINDI-Final Test--2023

 HS-HINDI

Final Test--2023

Full marks-80

Time-3 hr.15 min


PART-A (MARKS:50)


1. प्रत्येक खण्ड के प्रश्नों का उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में लिखा जाय। किसी खण्ड के दोनों प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य है।


खण्ड-क(5x2 = 10)

(i)कलाकार की व्यक्तिगत ईमान्दारी एक में व्यकत लेखक के विचारों को लिखिए ।


(ii) सप्रसंग व्याख्या कीजिए: सुख और दुख तो मन के विकल्प हैं।


खण्ड - ख(5x2=10)

(i) बंग महिला द्वारा रचित भाई-बहन कहानी का उद्देश्य लिखिए , 


(ii) सप्रसंग व्याख्या कीजिए "हम दोनो में परस्पर बहस होती रहती थी।


2. प्रत्येक खण्ड के प्रश्नों का उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में लिखा जाय। किसी एक खण्ड के दोनों प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य है।

खण्ड-क(5x2 = 10)

(i) तुलसीदास के अनुसार सच्चे मित्र के लक्षण क्या है?


(i) संसंदर्भ व्याख्या कीजिए:- हम देखत जग जात हैं, जग देखत हम जाहिं । 

ऐसा कोई ना मिलै, पकड़ि छुड़ावै बांहिं ।


खण्ड-ख


(i)संध्या-सुन्दरी' कविता के भाव सौन्दर्य पर प्रकाश डालिए।

(ii) आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए:- 'जब अवकाश बढ़ता है आदमी की आत्मा ऊँधने लगती है।


3. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए (प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 200 शब्दों में) :5x2=10


(i) खड़ी बोली हिन्दी के विकास के किन्हीं दो प्रमुख कारणों को लिखिए।


(ii) हिन्दी साहित्य में प्रगतिवाद की विशेषताओं का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।


(iii) नागार्जुन का वास्तविक नाम बताते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डालिए।

*(iv) जयशंकर प्रसाद की काव्यगत विशेषताओं की चर्चा कीजिए।


4. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए (प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 300 शब्दों में) :10x1=10


(i) प्रदूषण से बचाव पर रिपोर्ताज लिखिए।

(ii) पुस्तकालय में अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए। 

(iii) स्वास्थ्य शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षामंत्री को एक आवेदन पत्र लिखिए। :


5. (क) निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए (कोई दो)1×2=2


(i) दूब तक सूख गया है।


(ii) बड़े-बड़े शब्द को जाने दीजिए।


(iii) यशराज बीच से बोल उठा।


(ख) निम्नलिखित वाक्यों को यथानिर्देश बदलकर लिखिए (कोई दो):1×2=2


(i) ईश्वरी हार कर भी मुस्कराता रहता था। (मिश्र वाक्य में)

 (ii) यही वो मस्जिद है जो ज्यों की त्यों खड़ी है। (सरल वाक्य में)

(iii) वे एक्टर हैं, नट हैं। (संयुक्त वाक्य में)


(ग) यथानिर्देश उत्तर दीजिए: 1×6=6


(i) संधि-विच्छेद कीजिए (कोई दो):(1/2+1/2)


रत्नाकर, संतुष्ट, नीरस ।


(ii) समास विग्रह कीजिए (कोई दो) :(1/2+1/2)

बुद्धिहीन, चहल-पहल, पार्श्वभूमि


(iii) उपसर्ग तथा मूल शब्द पृथक कीजिए (कोई दो) ::(1/2+1/2)


अलमस्त, विस्मृत, उपेक्षित।


(iv) प्रत्यय पृथक कर मूल शब्द लिखिए (कोई दो) ::(1/2+1/2)


स्त्रियाँ, रहस्यपूर्ण, आंतरिक । 

(v) निम्नलिखित वाक्यों में से कोई दो कारक चुनिए ।(1/2+1/2)


(a) परमार्थ तो दूर की बात है।


(b) इतने में दस बज गए।


(c) अब वहाँ एक मोची ने कब्जा कर रखा है।


(vi) किन्हीं दो मुहावरों के अर्थ लिखिए:(1/2+1/2)


बगले झाँकना, छाती दहल जाना, शिकन न पड़ना ।



Part - B(Marks:30)


1. इस अंश के सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |


खण्ड क (गद्य)(1×6=6)


(i) 'कुटज' किस कोटि का निबन्ध है?

(a) विश्लेषणात्मक

 (b) विवरणात्मकः

(c) संस्मरणात्मक 

 (d) ललित


(ii) "लेकिन आप बड़े सादे लिवास में रहते हैं" यह कथन किसका है ?


(a) पिताजी


 (b) लेखक


(c) रियासत अली

 (d) राम हरख पंडित

 (iii) भाई-बहन के रचनाकार कौन हैं?

(a) प्रेमचन्द

(b) राजेन्द्रबाला घोष

(c) मोहन राकेश

d) मुक्तिबोध

(iv) 'धन्य हो कुटज, तुम......के साथी हो ।'


(क) भाडे

 (ख) आढ़े

(ग) गाढ़े

 (घ) अज्ञात


(v) 'गनी' और 'चिराग' का आपस में क्या संबंध था ?


(a) पिता-पुत्र


(b) भाई-भाई


(c) माता-पुत्र


(d) मित्र-मित्र


(vi) 'गाढ़े की मिर्जई' और 'चमरौधा जूता पहनकर बाजार में कौन घूमा करते थे?


(a) महाराज चौगरी

(b) महाराज चांगबी

(c) महाराज चौकली

 (d) महाराज चांगली


खण्ड ख 


(i) 'कबिरा संगति साधु की' का क्या फल होता है ?


(a) गुरु मिलता है

 (b) निष्फल नहीं जाता

(c) अज्ञानी होता है

 (d) अहंकार होता है।


(ii) 'जेन मित्र होहिं दुखारी' - यह किस रचना का अंश है ?


(a) रामचरितमानस


(b) विनय पत्रिका


(c) कवितावली


 (d) दोहावली


(iii) 'संध्या-सुंदरी' की तुलना कवि ने किससे की है ?


(a) सुन्दरी बाला


 (b) चंचल बालिका


(c) सुन्दरी परी


(d) इनमें से कोई नहीं


(iv) 'मगर भारत भारत रहेगा' किस कवि की रचना है ?


(a) रामनरेश त्रिपाठी

 (b) निराला 

(c) पंत

(d) दिनकर


* (v) भारत-भारत रहेगा यह खबर कवि को मिलती है-


(क) अनागत से

(ख) अध्ययन से

(ग) राजनेताओं से

 (घ) वर्तमान से


(vi) 'सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं' किस कविता का अंश है ?


(a) हो गई है पीर पर्वत सी

(b) मुक्तिबोध

(c) गिरिजा कुमार माथुर

 (d) दिनकर


खण्ड - ग (हिन्दी साहित्य का इतिहास)

(i) 'यात्री' के नाम से किस साहित्यकार को जाना जाता है ?


(क) गिरिजाकुमार माथुर

(ख) धूमिल

(ग) नागार्जुन

(घ) दिनकर


(ii) 'खड़ी बोली' की व्युत्पत्ति किस अपभ्रंश से है ?

 (क) मागधी

(ख) अर्धमागधी

(ग)पैशाची

(घ) शौरसेनी


(iii) 'मोचीराम' किस कवि की रचना है ?


(क) नागार्जुन


(ख) मुक्तिबोध


(ग) धूमिल


(घ) अज्ञेय 

(iv) मैथिली शरण गुप्त किस युग के साहित्यकार माने जाते हैं?

(क) छायावाद युग 

(ख) द्विवेदी युग

(ग) भारतेन्दु युग

(घ) प्रगतिवादी युग

(v) प्रकृति का सुकुमार कवि' किसे कहा जाता है ? 


(क) पंत

 (ख) प्रसाद

(ग) निराला

 (घ) महादेवी




खण्ड-घ (पारिभाषिक शब्दावली)


1x5=5


(i) Recovery


(क) अधिकृत

 (ख) आवती 

(ग) वितरण 

 (घ) वसूली


(ii) Seminar


(क) संगोष्ठी 

(ख) कार्यवृत्त

(ग) मसौदा

 (घ) बट्टा


(iii) Motion


(क) सहमति [ ] (ख) प्रस्ताव | | (ग) समायोजन | | (घ) हकदार


(iv) Gazette


(क) पंजीकर (ख) प्रसंशापत्र । (ग) राजपत्र | | (घ) मिसिल


(v) Designation


(क) सत्यापन | | (ख) पदनाम | (ग) परिपत्र | | (घ) निपटान


2. इन अंश के सभी प्रश्नों के उत्तर अनधिक पाँच-छः शब्दों में लिखिए:

खण्ड क (गद्य)


किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए:1×4=4


(i) याज्ञवल्क्य कौन थे ?

 (ii) ईश्वरी कैसा व्यक्ति था ?

(iii) 'भाई और बहन' कहानी में अपने देश के कारीगर भूखे क्यों रह जाते हैं?

(iv) रक्खा कौन था ?

(v) द्विवेदी के अनुसार कौन सुखी है और कौन दुःखी है?

 (vi) "मेरी मिट्टी पलीद क्यों कर रहे हो ?" यह कौन, किससे कहता है?


खण्ड ख (पद्य)


किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए:1×4=4


(i) "जल में कुंभ, कुंभ में जल है"- कुंभ किसे कहा गया है ?

 (ii) "पोंछि पसेउ बयारि करौ" - का अर्थ बताइए।

 (iii) अनागत से मुझे यह खबर आती है कि चाहे लाख बदल जाये, मगर भारत भारत रहेगा। - पद्यांश में आये 'अनागत' शब्द से क्या तात्पर्य है ?

(iv) मनुष्य किससे हारेगा ?

(v) 'सहसबाहु दसबदन आदि नृप, बचे न काल बली ते' से क्या अभिप्राय है? (vi) "इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए" से क्या अभिप्राय है?



Comments

Popular posts from this blog

Class 11 HINDI NOTES

Madhyamik Hindi Notes

Class 9 Hindi notes