HS Hindi Test -2023


HS Hindi Test -2023
Set - -1 MCQ+VYAKARAN 

 FM-40 PM-20

Time-1:30 Hrs


PART-B [ Marks : 30]


1. इस अंश के सभी प्रश्न अनिवार्य है :

1 x 6 = 6

खण्ड-क (गद्य)


(i) लोग यशराज पर क्यों हँसते हैं ? (a) पढ़ा-लिखा होने से (b) पढ़ा-लिखा बेरोजगार होने से (c) वकालत न चलने से (d) पढ़ा-लिखा न होने से 


(ii) हम दीन से दीन और गरीब से गरीब क्यों हो रहे हैं- (a) अपनी कथनी के कारण (b) झगड़ते रहने के कारण (c) अपनी करनी के कार (d) अपने अहंकार के कारण। 


(iii) सरकार तो गांधी बाबा के चेले हैं न?'- यह कथन किसा है ? (a) मंत्र (b) नशा (c) भाई बहन (d) मनवे का मालिक


 (iv) लेखक ने निम्नलिखित पूर्ण फूलों मे किसे गाढ़े का साथी कहा है? (a) कमल (b) चम्पक (c) बकुल (d) कुटन


 (v) भोले क ने यह नहीं सोचा- भोला कबूतर किसे कहा गया है ? (a) रक्खे को (b) चिरागदीन को (c) को (d) गनी मियाँ को। 


(vi) आज तुमने इसे मोल लिया है, दो दिन के पीछे तोड़ देंगे। कथन किसका है- (a) स्वदेशी आन्दोलन का है (b) देश-भक्तों का है (c) श्रीराम का है (d) पिता का है।


खण्ड ख (पद्य)(1x6=6 )

(i) कौन-सी सभ्यता आने वाली है? (a) कामवाली सभ्यता (b)अवकाशवाली सभ्यता (c) मोहन जोदड़ो सभ्यता (d) हड़प्पा सभ्यता।

 (ii) नीरवता के कंधे पर बांह डाले कौन आ रही है? (a) सन्ध्या-सुन्दरौ (b) गाँधूली (c) रात्रि (d) उपा।

 (iii) कबीर की भाषा को विद्वानों ने क्या कह है ? (a) सरल भाषा (b) सांध्य भाषा (c) सधुक्कड़ी (d) लोकभाषा।

 (iv) 'हो गई पीर पर्वत में कवि क्या चाहता है? (a) लोगों को शिक्षित करना (b) वर्तमान सूरत बदलना (c) भ्रष्टाचार अंत करना (d) हंगामा खड़ा करना। 

(v) कवि की लड़ाई किससे है- (a) काल और देश से (b) भ्रष्टाचार से (c) अपने मित्रों से (d) समय से

 (vi) तुलसीदास जी ने पामर! किसे कहा है- (a) पापियों के लिए (b) अपने आत्मीय जनो के लिए (c) मन के लिए (d) राक्षसों के लिए।


खण्ड-ग (हिन्दी साहित्य का इतिहास)(1 x 5 = 5


(i) भारतेन्दुजी की रचना नहीं है- (a) वेणुगीत (b) प्रेम फुलवारी (c) वर्षा विनोद (d) लोकोक्ति शुल्क। 

(ii) मैथिलीशरण गुप्त की वह रचना जिसे देश में राष्ट्र-प्रेम की धूम मचा दी थी- (a) सात (b) यशोधरा (c) भारत-भारती (d) जय भारत। 

(iii) 'लोकायतन' किस प्रकार की रचना है ? (a) मुक्तककाव्य (b) गीतिनाट्य (c) चम्पूकाव्य (d) प्रबंधकाव्य 

(iv) 'कवियों का कवि' किसे कह गया है ? (a) अज्ञेय (b) शमशेर (c) मुक्तिबोध (d) निराला। 

(v) निम्नलिखित में प्रगतिवादी कवि कौन हैं ? (a) मैथिलीशरण गुप्त (b) नागार्जुन (c) रामनरेश त्रिपाठी (d) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन') 


खण्ड-घ (पारिभाषिक शब्दावली )


प्रत्येक अंग्रेजी शब्द का सही विकल्प निर्देशित कीजिए :1x5=5


(i) Disiplinary(a) प्रतिनियुक्ति (b) अनुशासनिक (c) अधिसूचना (d) सांविधिक आदेश।

 (ii) Guidence—(a) संदर्शन (b) संकल्प (c) संशोधन (d) संलग्न ।

 (iii) Revenue (a) पार पत्र (b) अधिकृत (c) राजस्व (d) प्रतिनियुक्ति। 

(iv) Priority (a) कार्यसूची (b) विवरण (c) पृष्ठांकन (d) प्राथमिकता। 

(v) Adjustment (a) समायोजन (b) वसूली (c) पूर्वाहन (d) अधिसूचना


2. इस अंश के सभी प्रश्नों के उत्तर अनधिक पाँच-छ शब्दों में लिखिए:

खण्ड-क (गद्य)1x4=4

किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए:

(i) मनुष्य के ध्यान में कौन सी वस्तु एक साथ नहीं रहती है?

 (ii) चिराग पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता था ?

(iii) परमेश्वर का क्या नियम है?

(iv) ईश्वरी ने मिश्र के बारे में क्या कहा था? 

(v) लाहौर से आये लोगों से अक्सर लोग किसके बारे में पूछते हैं?

(vi) नाम बड़ा क्यों होता है?


खण्ड ख (पद्य)1 x 4 = 4

किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए: 

(i)हम जीवन भर क्या करते है और अन्त में क्या होता है?

(ii) अवकाशवाली सभ्यता ने मनुष्य के सामने किन विकल्पों को प्रस्तुत किया है?

(iii) विहाग राग निकलने का क्या अर्थ है ? 

(iv) मनमानी अनंतता से क्या तात्पर्य हैं?

(v) सद्गुरु क्या कर सकता है?

(vi) 'हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में' का क्या अर्थ हैं?


3.निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए (प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 300 शब्दों में): 10 x 1 =10)

(i) आतंकवाद के बढ़ते कदम इस विषय पर एक रिपोर्ताज लिखिए।

 (ii) छात्रावास में रह रहे अपना छोटे भाई को कुसंगति से बचने के लिए पत्र लिखिए।

(iii) शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विद्यालयों में बच्चों को दोपहर का भोजन न मिलने की शिकायत कीजिए।





HINDI-Test-2-2023

PART-A (MARKS:40)

Time-1 hr.20 min


1. प्रत्येक खण्ड के प्रश्नों का उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में लिखा जाय। किसी खण्ड के दोनों प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य है।


खण्ड-क(5x2 = 10)

(i)कलाकार की व्यक्तिगत ईमान्दारी एक में व्यकत लेखक के विचारों को लिखिए ।


(ii) सप्रसंग व्याख्या कीजिए: सुख और दुख तो मन के विकल्प हैं।


खण्ड - ख(5x2=10)

(i) बंग महिला द्वारा रचित भाई-बहन कहानी का उद्देश्य लिखिए , 


(ii) सप्रसंग व्याख्या कीजिए "हम दोनो में परस्पर बहस होती रहती थी।


2. प्रत्येक खण्ड के प्रश्नों का उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में लिखा जाय। किसी एक खण्ड के दोनों प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य है

खण्ड-क(5x2 = 10)

(i) तुलसीदास के अनुसार सच्चे मित्र के लक्षण क्या है?


(i) संसंदर्भ व्याख्या कीजिए:- प्रेम गली अति साँकरी, जामे दो न समाँहि ।


खण्ड-ख


(i)संध्या-सुन्दरी' कविता के भाव सौन्दर्य पर प्रकाश डालिए।

(ii) आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए:- 'हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।' 


3. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए (प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 200 शब्दों में) :5x2=10


(i) खड़ी बोली हिन्दी के विकास का संक्षेप में वर्णन कीजिए।


(ii) छायावाद युग की प्रमुख विशेषताओं की चर्चा कीजिए।


(iii) प्रगतिवादी साहित्यकार के रूप में 'दिनकर' के साहित्यिक अवदानों का उल्लेख कीजिए। 

*(iv) महावीर प्रसाद द्विवेदी के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालिए।





Comments

Popular posts from this blog

Class 11 HINDI NOTES

Madhyamik Hindi Notes

Class 9 Hindi notes